1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महासंग्राम में डॉर्टमुंड ने बायर्न को पटका

१२ अप्रैल २०१२

जर्मन प्रीमियर फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में 30वां चक्र डॉर्टमुंड के नाम रहा. वर्तमान चैंपियन ने महा मुकाबले में उसका पीछा कर रही बायर्न म्यूनिख की टीम को हरा दिया. अब दोनों के बीच छह अंकों का अंतर है.

https://p.dw.com/p/14c3k
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बोरुसिया डॉर्टमुंड ने खिताब के रास्ते की एक बड़ी बाधा दूर कर ली है. बुंडेसलीगा की चोटी पर चल रही दो टीमों के सीधे मुकाबले को महासंग्राम कहा जा रहा था. दोनों टीमों के बीच तीन प्वाइंट का अंतर था. म्यूनिख जीतता तो पहला नंबर तय नहीं होता लेकिन डॉर्टमुंड की जीत ने उसकी स्थिति पक्की कर दी है. 77वें मिनट में रोबर्ट लेवांदोव्स्की ने गोल कर डॉर्टमुंड को जीत दिलाई. इस सीजन के समाप्त होने से पहले लीग में चार मैच और खेले जाएंगे. इन चार मैचों में छह प्वाइंट का पाटना म्यूनिख के लिए आसान नहीं होगा.

डॉर्टमुंड के ट्रेनर युर्गेन क्लॉप ने जीत पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह उनके खिलाफ हमारा अब तक का सबसे अच्छा खेल था. मैं बहुत खुश हूं." बायर्न के कोच युप्प हाइंकेस ने हार स्वीकार की और चैंपियन बनने की उम्मीद खो बैठे हैं. उन्होंने कहा, "साफ है कि अवसर बोरुसिया डॉर्टमुंड के पास हैं. अफसोस है, लेकिन हम नजदीक आने की पूरी कोशिश करेंगे." डॉर्टमुंड की म्यूनिख के ऊपर लगातार चौथी जीत है.

रोमांचक लेकिन सामान्य खेल में म्यूनिख डॉर्टमुंड के पर दबाव नहीं बना पाया. अब चैंपियनशिप का सपना देखने के लिए उसे अगले मुकाबलों में दो बार डॉर्टमुंड के हारने की उम्मीद करनी होगी और खुद जीतना होगा, लेकिन यह होता नहीं दिखता. डॉर्टमुंड पिछले 24 मैचों से हारा नहीं है, लेकिन वह अभी भी शांत होकर नहीं बैठ सकता. शनिवार को ही उसे शाल्के के खिलाफ मैदान में उतरना है. ट्रेनर क्लॉप ने कहा,"अभी बहुत कुछ हो सकता है. उसमें मेरी दिलचस्पी नहीं है, हम रास्ते पर हैं. जब फैसला होगा तो आप हमें खुशी मनाते देखेंगे."

Fußball Bundesliga 30. Spieltag Borussia Dortmund FC Bayern München
तस्वीर: Reuters

इधर म्यूनिख की उम्मीदें भले ही कम हो गई हों, लेकिन उसके सामने दूसरे टाइटल का लक्ष्य भी है. जर्मन कप के फाइनल में बर्लिन में उसका मुकाबला फिर से डॉर्टमुंड से हैं. इसके अलावा उसे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी खेलना है.

पिछले सप्ताह की तरह बुधवार को भी बुंडेसलीगा का सबसे तेज गोल दागा गया. बायर लेवरकूजेन के लिए श्टेफान कीसलिंग ने 24वें सेकंड में ही पहली गोल कर बायर्न के मारियो गोमेज के रिकॉर्ड की बराबरी की. पिछले शनिवार को गोमेज ने ऑग्सबुर्ग के खिलाफ मैच में 24वें सेकंड में ही गोल किया था. लेवरकूजेन से 1-3 से हारने के बाद काइजर्सलाउटर्न की टीम का प्रीमियर लीग से बाहर होना तय लगता है. अब उसे दूसरी लीग में खेलने की तैयारी शुरू कर देनी होगी.

दूसरे मैचों में शाल्के को तब जबरदस्त धक्का लगा जब निचले स्थानों पर चल रही न्यूरेमबर्ग की टीम ने उसे 4-1 से मात दी. इस हार के बाद शाल्के का सीधे चैंपियंस लीग में पहुंचना खतरे में पड़ सकता है. इसके विपरीत लीग में बने रहने की लड़ाई में न्यूरेमबर्ग ने तीन महत्वपूर्ण प्वाइंट जीत लिए हैं. लीग से बाहर होने से बचने की कोशिश कर रहे हैम्बर्ग ने होफेनहाइम के खिलाफ प्रीमियर खेल का प्रदर्शन नहीं किया और मुकाबला 0-4 से हार गया.

निचले स्थानों पर चल रही टीमें ऑग्सबुर्ग, बर्लिन और कोलोन भी अपने मैच हार गई, इसलिए हैम्बर्ग अभी खतरे के जोन में नहीं पहुंचा है. लेकिन स्थिति किसी भी राउंड में बदल सकती है. हनोवर ने वोल्फ्सबुर्ग को 2-0 से हराया.

रिपोर्ट: महेश झा (डीपीए)

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी