महिलाओं को मिले ऊंची नौकरीः मैर्केल
६ मार्च २०११मैर्केल ने कहा, "जर्मनी उन देशों में से है, जहां निजी कंपनियों में ऊंचे पदों पर सबसे कम महिलाएं हैं." वह 8 मार्च को 100वें महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जर्मनी की महिलाओं को वीडियो संदेश दे रही थीं. मैर्केल का कहना है कि आने वाले दिनों में जर्मन कंपनियों में ऊंचे पदों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे.
निजी कंपनियों ने अब तक महिलाओं को ऊंचे पदों पर रखने की जिम्मेदारी पूरी नहीं की है. इसलिए आने वाले दिनों में इस सिलसिले में बहुत ही केंद्रित बातचीत होगी. इनके जरिए कंपनियों के मैनेजमेंट में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस योजनाएं बनाई जाएंगी. हालांकि अब तक मैर्केल ने किसी खास कदम के बारे में जानकारी नहीं दी है.
वीडियो में उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को कंपनियों के ऊंचे पदों में हिस्सेदारी मिलेगी, तो परिवार और करियर को साथ साथ संभालना, वेतन और बच्चे कंपनियों की योजना में अहम मुद्दे बनेंगे. मैर्केल ने कहा कि महिला दिवस से कंपनियां और लोगों को इस विचार को कार्यान्वित करने की प्रेरणा दे सकेगी.
इससे पहले जर्मन श्रम मंत्री उर्जुला फॉन डेयर लायन ने जर्मन कंपनियों के मैनेजमेंट में महिलाओं के लिए कुछ प्रतिशत सीट आरक्षित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे चांसलर मैर्केल ने पूरी तरह खारिज कर दिया.
रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी
संपादनः ए जमाल