महिला फुटबॉल विश्व कप का चैंपियन बना जापान
१८ जुलाई २०११आया मियामा ने पहली पेनल्टी किक को गोल में बदला और फिर इसके बाद अमेरिका की कार्ली लॉयड गोल नहीं कर पाईं. गेंद गोलपोस्ट को पार करती हुई ऊपर चली गई. जापान के गोल होने के साथ उनकी जीत की उम्मीद बढ़ गई. और आखिरी गोल रोकने के साथ ही जापान पहली बार महिला फुटबॉल का विश्व चैंपियन बन गया. इससे पहले अब तक यह टीम कभी क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी.
एक्स्ट्रा टाइम में जापान की अजुसा इवाशिमित्सु को रेड कार्ड मिला जिस कारण उन्हें बाहर जाना पडा़ और टीम 10 खिलाड़ियों पर ही सिमट गई लेकिन एस्ट्रा टाइम खत्म होने को था.
जापान की होमारे सावा ने अतिरिक्त समय में स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. वर्ना अमेरिकी एबी वॉम्बैख ने अमेरिका के लिए स्कोर 2-1 कर जीत सुनिश्चित कर दी थी.
मैच के सामान्य समय में आया मियामा ने जापान के लिए 81वीं वे मिनट में उम्मीद जगाई जब उन्होंने अमेरिका की बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया.
पहले हाफ में बहुत ही ढीले चल रहे मैच में जान अमेरिका के पहले गोल के साथ आई. 69वें मिनट में एलेक्स मॉर्गन ने मैच का पहला गोल किया.
सुनामी की पीड़ा से कराहते जापान के लिए महिला फुटबॉल वर्ल्डकप का जीतना निश्चित ही एक खुशी की खबर है.
रिपोर्टः आभा मोंढे
संपादनः एन रंजन