1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला फुटबॉल विश्व कप का चैंपियन बना जापान

१८ जुलाई २०११

फ्रैंकफर्ट के खचाखच भरे स्टेडियम में जापान ने अमेरिका को कड़ी टक्कर देते हुए महिला फुटबॉल विश्व कप पहली बार जीत लिया है. जापान की गोल कीपर आयुमी कियाहोरी ने पेनल्टी किक में शानदार प्रदर्शन किया.

https://p.dw.com/p/11x6w
Fussball, Fifa Frauen-Weltmeisterschaft Deutschland 2011, Finale, Spiel 32, Japan - USA, Sonntag (17.07.11), FIFA Frauen-WM-Stadion, Frankfurt am Main: Japans Homare Sawa (M.) reckt den Pokal vor ihren Teamkolleginnen in die Hoehe. Japans Fussballerinnen sind erstmals Weltmeister. Die Mannschaft setzte sich mit 5:3 (2:2, 1:1) nach Elfmeterschiessen gegen die USA durch. +++ Sie erhalten dieses dapd-Sportfoto als kostenlosen Test. Der gesamte dapd Sportdienst ist ueber den dapd newsplaner nutzbar. Die kostenlose Freischaltung kann unter newsplaner.de beantragt werden +++ Foto: Thomas Lohnes/dapd
तस्वीर: dapd

आया मियामा ने पहली पेनल्टी किक को गोल में बदला और फिर इसके बाद अमेरिका की कार्ली लॉयड गोल नहीं कर पाईं. गेंद गोलपोस्ट को पार करती हुई ऊपर चली गई. जापान के गोल होने के साथ उनकी जीत की उम्मीद बढ़ गई. और आखिरी गोल रोकने के साथ ही जापान पहली बार महिला फुटबॉल का विश्व चैंपियन बन गया. इससे पहले अब तक यह टीम कभी क्वार्टर फाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी थी.

एक्स्ट्रा टाइम में जापान की अजुसा इवाशिमित्सु को रेड कार्ड मिला जिस कारण उन्हें बाहर जाना पडा़ और टीम 10 खिलाड़ियों पर ही सिमट गई लेकिन एस्ट्रा टाइम खत्म होने को था.

जापान की होमारे सावा ने अतिरिक्त समय में स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. वर्ना अमेरिकी एबी वॉम्बैख ने अमेरिका के लिए स्कोर 2-1 कर जीत सुनिश्चित कर दी थी.

Japan players celebrate winning the final match between Japan and the United States at the Women’s Soccer World Cup in Frankfurt, Germany, Sunday, July 17, 2011. (Foto:Martin Meissner/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

मैच के सामान्य समय में आया मियामा ने जापान के लिए 81वीं वे मिनट में उम्मीद जगाई जब उन्होंने अमेरिका की बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया.

पहले हाफ में बहुत ही ढीले चल रहे मैच में जान अमेरिका के पहले गोल के साथ आई. 69वें मिनट में एलेक्स मॉर्गन ने मैच का पहला गोल किया.

सुनामी की पीड़ा से कराहते जापान के लिए महिला फुटबॉल वर्ल्डकप का जीतना निश्चित ही एक खुशी की खबर है.

रिपोर्टः आभा मोंढे

संपादनः एन रंजन