1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां जैसा दूध देगी पहली ट्रांसजेनिक गाय

१० जून २०११

अर्जेंटीना की राष्ट्रीय लैबोरेट्री ने क्लोनिंग के जरिए एक गाय पैदा की है. लैब का दावा है कि मानव जीन के मिश्रण से बनाई गई इस गाय का दूध बिल्कुल इंसानी दूध के जैसे स्वाद वाला होगा. उसमें ज्यादा पोषक तत्व भी होंगे.

https://p.dw.com/p/11Xon
तस्वीर: AP

अर्जेंटीना नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रोबिजनेस टेक्नोलॉजी ने एक बयान जारी कर कहा है, "क्लोनिंग से तैयार की गई गाय रोसिता आईएसए, दुनिया की पहली ट्रांसजेनिक गाय है. इसे इंसानी जीन के इस्तेमाल से बनाया गया है, यह मां जैसा दूध देगी."

ट्रांसजेनिक एनिमल का अर्थ है कि एक ऐसा जीव जिसे बनाने में कृत्रिम ढंग से दूसरी प्रजाति के जंतु का जीन शामिल हो. लैब का दावा है कि ट्रांसजेनिक गाय का दूध स्वाद में बिल्कुल महिलाओं के दूध की तरह होगा. बयान में कहा गया है, वयस्क होने पर "यह गाय इंसान जैसा दूध देगी."

रोसिता आईएसए का जन्म छह अप्रैल को हुआ. जन्म के वक्त उसका वजन सामान्य जर्सी गाय के बछड़े की तुलना में दोगुना और 45 किलोग्राम से ज्यादा था.

लैब के वैज्ञानिक एड्रियान मुटो ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया है, "हमारा उद्देश्य दो इंसानी जीन मिलाकर गाय के दूध में पोषक तत्वों की मात्रा बढ़ाना है. मसलन प्रोटीन लैक्टोफेरिन जो विषाणु रोधी और एंटी वायरल होता है और लाइसोजाइम. यह भी एक तरह का विषाणु रोधी है."

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें