1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइक्रोसॉफ्ट आईफ़ोन को टक्कर देने के लिए तैयार

१३ फ़रवरी २०१०

दिग्गज सॉफ़्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट मोबाइल बाज़ार में बड़ा धमाका करने का जा रही है. कंपनी के मुताबिक सोमवार को बार्सिलोना में विंडोज़ मोबाइल 7 लॉन्च होगा, जिसमें आईफ़ोन और गूगल एन्ड्रॉयड जैसे कई बेहतर फीचर होंगे.

https://p.dw.com/p/M0Jk
अब मोबाइल के लिए नया एप्लीकेशनतस्वीर: Microsoft

स्पेन के शहर बार्सिलोना में सोमवार से वर्ल्ड मोबाइल क्रांग्रेस शुरू होगा और इसी में माइक्रोसॉफ़्ट के सीईओ स्टीव बालमर दुनिया के सामने विंडोज़ मोबाइल-7 लॉन्च करेंगे. माइक्रोसॉफ़्ट का कहना है कि उनका नया फ़ोन सॉफ्टवेयर सबसे आधुनिक होगा और उसमें कई बेहतरीन सुविधाएं होंगी.

कहा जा रहा है कि विंडोज़ मोबाइल-7 में एक्सेल, माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के अलावा एचडी ऑडियो विडियो प्लेयर भी होगा. नए एप्लीकेशन में माइक्रोसॉफ़्ट ने सोशल नेटवर्किंग को ध्यान में रखकर भी कई दिलचस्प प्रयोग किए हैं.

Microsoft Steve Ballmer
स्टीव बालमरतस्वीर: AP

इसे लेकर अमेरिका में भी इस वक्त तकनीकी विशेषज्ञों की बहस चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि विंडोज़ मोबाइल-7 के इस्तेमाल से पुराने फ़ोन्स में भी आईफ़ोन जैसे फ़ीचर्स इस्तेमाल किए जा सकेंगे. लेकिन यह बातें कंपनी की ओर से नहीं कही गई हैं.

यह तय है कि माइक्रोसॉफ़्ट के नए एप्लीकेशन से लैस मोबाई फ़ोन इसी साल के अंत तक बाज़ार में आ जाएंगे. यूरोप में टी मोबाइल और वोडाफ़ोन के साथ क़रार की ख़बरें हैं.

Illustration Handy Programm iBeer
आईफोन में नई तकनीक-फोन में बियर के ग्लास की फोटोतस्वीर: DPA

माइक्रोसॉफ्ट ने इससे पहले विंडोज़ मोबाइल- 6.5 लॉन्च किया था लेकिन वह बाज़ार में फ़ीका ही साबित हुआ. तब दिक्कत यह हुई कि माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर कई कंपनियों के हार्डवेयर के साथ काम करने में गड़बड़ाने लगे और ग्राहकों और माइक्रोसॉफ्ट को मायूसी का सामना करना पड़ा. इसके बाद माइक्रोसॉफ़्ट को अपनी रणनीति बदलनी पड़ी है.

दरअसल बढ़ती भागदौड़ के बीच अब फ़ोन कंम्प्यूटर की जगह लेता जा रहा है. मोबाइल फ़ोन पर बेहतरीन इंटरनेट सुविधाएं देने की वजह से ब्लैकबेरी ने क़रीब 42 फ़ीसदी बाज़ार पर क़ब्ज़ा किया है. आईफ़ोन 25.3 फ़ीसदी और गूगल एन्ड्रॉयड 5.2 फ़ीसदी ग्राहकों के साथ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. माइक्रोसॉफ़्ट के पास फिलहाल क़रीब 18 फ़ीसदी बाज़ार है. यही वजह से है कि वह दिग्गज़ सॉफ़्टवेयर कंपनी अब प्रतिद्वंदियों से अपने बाज़ार को बचाना और बढ़ाना चाहती है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन