माल्या की फोर्स इंडिया पर तगड़ा जुर्माना
२१ अगस्त २०१०इटैलियन कंपनी एयरलैब के साथ फीस के विवाद में फोर्स इंडिया पर 10,74,430 यूरो यानी करीब साढ़े छह करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका गया है. ब्रिटिश अदालत ने भारतीय उद्योगपति विजय माल्या की टीम फोर्स इंडिया को नियम तोड़ने का दोषी करार देते हुए यह भारी भरकम जुर्माना ठोका है.
एक बेवसाइट के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने कहा है कि फोर्स इंडिया को जुर्माना और उस पर ब्याज भी देना होगा. ब्याज की दर आठ फीसदी है. इटली की कंपनी एयरोलैब फॉर्मूला वन टीमों को सेवाएं मुहैया कराती है.
वेबसाइट ने कहा है, ''फोर्स इंडिया ने एयरलैब की सुविधाओं के लेने के बाद जो फीस नहीं चुकाई थी, यह उसी का नतीजा है. दो कंपनियों के झगड़े में यह पहला ठोस अदालती फैसला है.'' रिपोर्ट में कहा गया है कि फोर्स इंडिया अदालत के फैसले के खिलाफ अपील करने की तैयारी कर रही है. एयरलैब के डायरेक्टर ज्यांन क्लोड के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करा दी गई है.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: वी कुमार