1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में मिली 14 ममी

१३ अप्रैल २०१०

मिस्र के पुरातत्वविदों ने मिस्र की राजधानी काहिरा से कुछ 300 किलोमीटर दूर रेगिस्तान में नक़्क़ाशीदार प्लास्टर में 14 ताबूतों को खोज निकाला है. इनमें से एक ताबूत एक महिला का है.

https://p.dw.com/p/MvEh
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

इस खुदाई का नेतृत्व करने वाले महमूद अफीफी का कहना है कि यह बहरिया ओएसिस में पाई गई रोमन शैली की पहली ममी है. यह ग्रीको रोमन समय की 14 कब्रों की खोज का हिस्सा है. महमूद अफीफी ने कहा कि यह एक अनोखी खोज है और प्रारंभिक परीक्षा इस ताबूत के अंदर एक ममी के होने का संकेत दे रही है. यह ताबूत केवल 3 फुट यानि 1 मीटर लंबा है और एक ऐसी महिला को दर्शाता है जिसने एक लंबा अंगरखा, सर पर स्कार्फ, कंगन, मोतिओं का हार और जूते पहने है. ताबूत में आंखों की जगह पर जड़े रंगीन पत्थरों की उपस्थिति से ऐसा प्रतीत होता है जैसे यह महिला जाग रही हो.

Ägypten Mumien Fund Römer
तस्वीर: AP

अफीफी ने कहा कि दफनाने की यह शैली इस बात के संकेत देती है कि इसे मिस्र के रोमन शासन के समय दफनाया गया था. यह शासन कई ईसा पूर्व 31वी शताब्दी से शुरू हो कर कई सौ सालों तक चला था. यह ताबूत ईसा पूर्व तीसरी शताब्दी का हो सकता है.

बड़े घराने की ममी

ताबूत के इतने छोटे होने के कारण यह सन्देह जताया जा रहा था कि यह किसी बच्चे का हो सकता है. लेकिन ताबूत पर की गई सजावट और गहनों को देख कर तो यही लगता है कि यह किसी महिला का है. उन्होंने कहा कि आम तौर पर मरने के बाद ममी अपना आकार बदलती हैं और छोटे हो जाती हैं लेकिन यह भी हो सकता है कि यह महिला बेहद छोटी थी. फिलहाल यह तो नहीं कहा जा सकता है कि यह ताबूत किस महिला का है. पर यह निश्चित है कि यह महिला किसी बड़े घराने की थी. इसीलिए उसके ताबूत पर इतनी महनत से नक्काशी की गई है. उन्होंने यह भी बताया की छोटे कद के लोगों के ममी पहले भी मिस्र में पाए गए हैं. वे स्थानीय धर्मों के महत्वपूर्ण लोगों के रहे हैं.

BdT Mumie in Computertomograph
ममी का कंप्युटर टोमोग्राफ़ीतस्वीर: AP

पुरातत्वविदों को सोने का एक टुकडा भी मिला है जिस पर मिस्र के भगवान होरस के चार बेटों की तस्वीरें बनी हैं. इसके इलावा कई कांच और मिट्टी के बर्तन और कुछ धातु के सिक्के भी पाए गए हैं. इन सिक्कों की भी जांच की जा रही है. इस से इस बात की पुष्टि की जा सकेगी कि यह किस समय के हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां ईशा भाटिया

संपादनः आभा मोंढे