मुंबई के खिलाफ ओपनिंग करेंगे गांगुली
४ मई २०११जनवरी से अप्रैल तक बुरा वक्त देखने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मुंबई के मैदान पर पुणे वॉरियर्स के लिए पारी का आगाज करने उतरेंगे. हल्के संकेत देते हुए कोलकाता के प्रिंस के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा, ''मैं बल्लेबाजी के क्रम को लेकर लचीला हूं. मैं हर चीज के लिए तैयार हूं. अब देखना है कि टीम मैनेजमेंट क्या तय करता है.'' सलामी बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में गांगुली का औसत बेहतर है.
फिलहाल टूर्नामेंट में पुणे की हालत खस्ता है. टीम आठ में से सिर्फ दो मैच जीत सकी है. रन रेट के लिहाज से भी वह अंकतालिका की खाई में है. ऐसे में टीम को गांगुली के बल्ले और अनुभव से फायदे की उम्मीद है. मैच के दौरान कठिन परिस्थितियों में गांगुली युवराज को कप्तानी के टिप्स भी दे सकते हैं.
दादा अब तक 58 टी20 मैच खेल चुके हैं. उनका औसत 27 का है, जिसे ठीक ठाक कहा जा सकता है. लेकिन बढ़ती उम्र और कमजोर फील्डिंग से गांगुली को पार पाना होगा. वैसे दिलचस्प टक्कर 19 मई को होगी, जब पुणे और गांगुली का सामना शाहरुख की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा.
आईपीएल का यह सत्र गांगुली और उनकी प्रतिष्ठा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जिद्दी स्वभाव के लिए मशहूर गांगुली अगर चले तो आलोचक चुप हो जाएंगे. लेकिन अगर उनका बल्ला खामोश रहा तो सौरव को अभूतपूर्व आलोचना के साथ प्रशंसकों को आलोचकों में बदलते हुए देखने के लिए भी तैयार रहना होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार