मुगल-ए-आजम जैसी फिल्म करनी हैं: कंगना
९ मार्च २०११गैंगस्टर से शुरुआत करने वाली कंगना वो लम्हे में मानसिक रोगी के किरदार के लिए खासी चर्चा में रहीं. कंगना का कहना है कि उन्हें हमेशा से ही दमदार किरदार करने की तमन्ना रही है. वह कहती हैं, "मैं ऐसी फिल्में बनाना चाहती हूं जिन्हें दर्शक खूब पसंद करें और जो बाद में भी याद रखी जाएं. असल में मेरी कोशिश मुगल-ए-आजम जैसी फिल्म में काम करने की होगी. ऐसी फिल्में कभी पुरानी नहीं पड़तीं. लोग बार बार उन्हें देखना पसंद करते हैं."
पिछले साल वन्स अपॉन अ टाइम इं मुंबई जैसी हिट फिल्म का हिस्सा रहने वाली कंगना नॉक आउट और नो प्रोब्लम जैसी फिल्मों में भी दिखीं. लेकिन इस साल की शुरुआत उन्होंने तुन वेड्स मनु जैसी कामयाब रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से की. इनमें उन्होंने छोटे शहर की ऐसी लड़की का किरदार निभाया जो सिर्फ अपने दिल की सुनती और करती है.
तनु वेड्स मनु की कामयाब का श्रेय कंगना इस फिल्म की स्क्रिप्ट को देती हैं. उनका कहना है, "स्क्रिप्ट सबसे ज्यादा जरूरी है. एक ऐसी कहानी जो आप समझते हैं कि लोगों को देखने में मजा आएगा. मैं सब स्किप्ट्स को अहमियत देती हूं लेकिन करती उन्हीं फिल्मों को हूं जो लगती हैं कि लोगों का मंनोरंजन करेंगी."
इस साल कंगना कई फिल्मों में दिखेंगी, जिनमें गेम, डबल धमाल, तेज, वन एंड ओनली, हैप्पी न्यू ईयर और रासकल्स शामिल हैं. लेकिन अगले साल से वह अपनी रफ्तार धीमा करना चाहती हैं. कंगना का कहना है, "असल में मैं इस बारे में गंभीरता से सोच रही हूं. मैं अपने काम को घटाने और दबाव को थोड़ा कम करने के बारे में बराबर सोचती रहती हूं. अगले साल से थोड़ी राहत होगी." कंगन की फिल्म गेम 1 अप्रैल को रिलीज हो रही है.
रिपोर्टः एजेंसियां /ए कुमार
संपादनः वी कुमार