1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुस्लिम से ईसाई कब्रिस्तान में गई सुमन

३ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान में रहने वाले एक हिंदू परिवार को अपनी लड़की का शव कब्रिस्तान से निकालकर अलग जगह दफनाना पड़ा क्योंकि मुस्लिम समुदाय ने इसका विरोध किया. बाद में शव को ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया गया.

https://p.dw.com/p/QOZ4
तस्वीर: AP Photo/B.K.Bangash

पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में रहने वाले एक हिंदू परिवार ने अपनी लड़की का शव एक मुस्लिम कब्रिस्तान में दफना दिया था. इस बात का वहां के लोगों ने विरोध किया. आखिरकार मंगलवार रात को भारी सुरक्षा के बीच रत्ता अमराल कब्रिस्तान में से लड़की का शव खोद कर निकाला गया और उसे पास के ईसाई कब्रिस्तान में दफनाया गया.

शहर के मॉल इलाके में रहने वाला यह परिवार बाल्मीकि हिंदू है. इस समुदाय के कुछ लोग शवों को जलाने के बजाय दफनाते हैं.

लड़की के चाचा ने डॉन अखबार को बताया, "हमने सुमन प्रेम का शव 1 अक्तूबर 2009 को उस कब्रिस्तान में दफनाया था. हमने गलती से उसे ईसाई कब्रिस्तान समझ लिया." इस व्यक्ति ने बिलखते हुए बताया कि अगर सुमन जिंदा होती तो अब 10 साल की हो जाती.

परिवार के लिए यह घटना काफी दर्दनाक रही क्योंकि उन्हें अपनी बेटी को दो बार दफनाना पड़ा. सुमन के चाचा ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर शव को मुस्लिम कब्रिस्तान में नहीं दफनाया था. उन्होंने कहा, "हम किसी तरह का विवाद नहीं पैदा करना चाहते थे. अगर कब्रिस्तान का प्रबंधन नहीं चाहता कि हम हिंदुओं के शव वहां दफनाए जाएं, तो हम आइंदा ऐसा नहीं करेंगे."

सुमन के पिता प्रेम किशन ने अपनी बेटी के शव को फिर से दफनाने का मंजर तो नहीं देखा लेकिन दर्द उनके लिए दोहरा हो गया क्योंकि उसी वक्त वह सिंध के सक्कूर में अपने भतीजे का दाह संस्कार कर रहे थे.

सुमन के हिंदू होने का पता तब चला जब परिवार ने उसी कब्र पर उसके नाम के साथ हिंदू मंत्र लिख दिए. अखबार डॉन ने लिखा है कि मंत्रों को देखकर इलाके में बातें होने लगीं. जब कुछ मुल्लाओं को इस बात का पता चला तो वे लोग विरोध करने कब्रिस्तान के प्रबंधन के पास गए और शव को वहां से हटाने की मांग करने लगे. उन्होंने धमकी दी कि अगर शव नहीं हटाया गया तो वहां किसी मुस्लिम शव को नहीं दफनाया जाएगा. आखिरकार प्रबंधन ने प्रेम किशन के परिवार से सुमन का शव हटाने का अनुरोध किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें