मेक्सिको में बाहुबली हिंसा में 21 मरे
२ जुलाई २०१०इन हत्याओं के पीछे ड्रग माफ़िया है. उन्होंने एक प्रमुख सरकारी अभियोक्ता की हत्या कर दी है, इसके अलावा दो ग्रुपों के बीच गोलीबारी में 21 लोगों की मौत हो गई है. नगरप्रमुख के पद के एक उम्मीदवार के सामने एक व्यक्ति का सर काटकर लटका दिया गया है.
ये घटनाएं मुख्यतः अमेरिकी प्रदेश टेक्सास से लगे मेक्सिको के चिहुआहुआ और सोनोरा प्रदेश में हुई हैं. यहां सियुदाद जुआरेज़ में बुधवार रात को जब सरकारी अभियोक्ता सांद्र सालास अपने बॉडीगार्ड के साथ लौट रही थीं, तो अज्ञात बंदूकधारियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर डाला. अगले दिन सुबह नगरप्रमुख पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हेक्टर मुरगिया के घर के सामने धड़ से अलग किया हुआ एक सर मिला. प्रदेश के सरकारी अभियोक्ता के प्रवक्ता खोसे लार्रिनागा ने कहा है कि इस इलाके में दो ड्रग गैंगों के बीच खुली लड़ाई छिड़ गई है. ये हैं सुआरेज़ कार्टेल और सिनालोआ ऐलाएंस. वे अमेरिका तक कोकीन पहुंचाने वाले मार्ग पर नियंत्रण के लिए लड़ रहे हैं.
इस हिंसा के कारण पर्यटन पर अत्यंत प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. साथ ही अमेरिकी निवेश लगभग बंद सा हो गया है. अमेरिका की ओर से मेक्सिको के राष्ट्रपति फ़ेलिपे कैलडेरोन पर दबाव डाला जा रहा है कि वे इस हिंसा पर काबू पाएं. कैलडेरोन ड्रग माफ़िया के ख़िलाफ़ संघर्ष में मुख्यतः सेना का सहारा ले रहे हैं. लेकिन राजनीतिज्ञों के साथ ड्रग माफ़िया के निकट संबंध भी इसमें आड़े आ रहे हैं. नागरिक अधिकार संगठनों का आरोप है कि पहले नगरप्रमुख रह चुके हेक्टर मुरगिया के भी सुआरेज़ कार्टेल के साथ संबंध हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ
संपादन: महेश झा