1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी जाति भारतीय है: अमिताभ बच्चन

१३ मई २०१०

जाति के आधार पर जनगणना होनी चाहिए या नहीं इस बारे में जारी बहस के दौरान बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इसका विरोध किया है. बि्ग बी ने कहा कि वह जाति को बंधन मानते हैं और इस पर यक़ीन नहीं करते.

https://p.dw.com/p/NMb0
तस्वीर: picture alliance / dpa

बॉलीवुड सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वे जाति पर विश्वास नहीं करते और उनका परिवार भी नहीं. 67 साल के अमिताभ से जब ये पूछा गया कि उनकी जाति के बारे में वे क्या बताएंगे तो अमिताभ का कहना था कि मैं भारतीय हूं.

बच्चन ने कहा, "मेरे पिताजी ने कभी जाति में विश्वास नहीं किया और हमारे परिवार में अब भी कोई नहीं करता है. मेरे पिताजी ने सिख महिला से शादी की, मैंने बंगाली से. मेरे भाई की पत्नी सिंधी हैं और मेरी बेटी पंजाबी घर में गई है, मेरे बेटे ने मंगलोर की लड़की से शादी की है." अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा है, "मेरे पिताजी ने अपनी आत्मकथा में लिखा है कि उनके परिवार की अगली पीढि़यां देश के अलग अलग हिस्सों में शादी करें और अभी तक ये परंपरा हमारी चली आ रही है."

दरअसल जनगणना अधिकारी बच्चन के घर पर जानकारी लेने गए जिसके बाद अमिताभ ने यह प्रतिक्रिया दी है. "बॉम्बे नगर निगम के अधिकारी प्रतीक्षा में आए और कई तरह की जानकारी मांगी. जैसे कि नाम, जगह, उम्र, बच्चे, जन्म तारीख, शहर. मैं इंतज़ार कर रहा था कि वे बहस के मुद्दे, जाति पर आएं लेकिन उन्होंने नहीं पूछा. मैं उनसे कहना चाहता हूं वे चाहे जो प्रणाली तय करें मेरा जवाब तैयार है. जाति-भारतीय."

अमिताभ की पत्नी जया बच्चन समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की सांसद हैं. समाजवादी पार्टी सहित कुछ पार्टियों की मांग है कि जाति आधारित जनगणना की जाए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि रकार इस मामले में जल्द ही फ़ैसला लेगी.

लोकसभा में विपक्षी दल बीजेपी के गोपीनाथ मुंडे, आरजेडी के लालू यादव, एसपी के मुलायम सिंह यादव, जेडीयू के शरद यादव मांग कर रहे हैं कि इस जनगणना के दौरान लोगों की जाति भी पूछी जाए.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा मोंढे

संपादनः ओ सिंह