1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेरी हिंदी कमजोर है: कैटरीना कैफ

१४ जुलाई २०११

अब तक 20 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में अदाकारी कर चुकी कैटरीना कैफ ने ईमानदारी से स्वीकार किया है कि उनकी हिंदी अब भी कमजोर है. वैसे कई अन्य हिरोइनों की भी हिंदी तंग है, कई को तो हिंदी बोलने में लज्जा भी महसूस होती है.

https://p.dw.com/p/11utX
तस्वीर: AP

अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के सितारे रियलिटी शोज की मेजबानी कर चुके हैं. कई अन्य सितारे भी ऐसी ख्वाहिश रखते हैं. लेकिन कैटरीना कैफ इस चक्कर से दूर हैं. वह ईमानदारी से कहती हैं, "मैं रियलिटो शो की मेजबानी के प्रस्ताव नहीं लेती क्योंकि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है. इससे दिक्कत हो सकती है."

16 जुलाई को 27 साल की होने जा रही कैटरीना कहती हैं कि वह काफी हिंदी सीख चुकी हैं लेकिन धाराप्रवाह अंदाज में बोलना और लिखना अभी बाकी है. दिक्कत एक और भी है. कैटरीना ब्रिटेन की नागरिक हैं. लंदन में पली बढ़ी कैटरीना अंग्रेजी भी ब्रिटिश लहजे में बोलती है, भारतीय टेलीविजन में ऐसे लहजे को तरजीह नहीं दी जाती है.

Katrina Kaif Flash-Galerie
तस्वीर: AP

एक शो के दौरान जब कैटरीना से एक प्रशंसक ने यह पूछा कि वह भारत की नागरिकता क्यों नहीं ले लेतीं तो जवाब मिला, "यह थोड़ा मुश्किल काम है. मेरी सभी बहनें लंदन में रहती हैं. देखो क्या होता है, हम कोशिश करेंगे."

कैट की हिंदी भले ही कमजोर हो लेकिन भारतीयों पर उनका जादू सबसे ज्यादा चलता है. गूगल सर्च में भी वह छाई रहती हैं. शो के दौरान उनके एक प्रशंसक और नागालैंड के पुलिस अधिकारी ने कैटरीना से सीधे कहा, "आप सलमान खान के साथ अच्छी लगती हो." बॉलीवुड अदाकारा ने जवाब दिया, "हां, वह मेरे अच्छे दोस्त हैं."

वैसे बॉलीवुड के गलियारों में कैटरीना कैफ को विनम्रता और ईमानदारी से भी जोड़ा जाता है. वह ऐसी अकेली अभिनेत्री नहीं हैं जिनकी हिंदी कमजोर हैं. बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों की हिंदी काफी तंग है. हिंदी फिल्मों के जरिए सुर्खियां बटोरने वाली अधिकांश अभिनेत्रियों को तो हिंदी बोलने में शर्म भी महसूस होती है. अक्सर मीडिया जब हिंदी में उनसे सवाल पूछता है तो बाल संवारते हुए वह कुछ इस अंदाज में जवाब देती है, ''अभी तो... we are doing this, but अगले महीने when film will be released...''. उन्हें लगता है कि यह हिंदी है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें