1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेसी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फुटबॉलर

२२ मार्च २०११

फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका के मुताबिक अर्जन्टीना के लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले फुटबॉलर हैं. और मैनेजरों में यह कारनामा खोसे मौरिन्हो ने कर दिखाया है.

https://p.dw.com/p/10fTR
लियोनेल मेसीतस्वीर: AP

दो बार वर्ल्ड फुटबॉलर ऑफ द ईयर रह चुके मेसी स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सेलोना के लिए खेलते हैं. 2011 में उनके कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापनों से होने वाली कमाई का करार 3 करोड़ 10 लाख यूरो (लगभग दो अरब रुपये) का है.

Jose Mourinho Trainer Real Madrid
खोसे मौरिन्होतस्वीर: AP

रियाल मैड्रिड के कोच खोसे मौरिन्हो सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले कोच हैं. उनकी आय 1.35 करोड़ यूरो है.

हालांकि मेसी की आय अब भी गोल्फर टाइगर वुड्स से काफी कम है. सालाना 5.3 करोड़ यूरोप कमाने वाले वुड्स दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं. फुटबॉल में मेसी के बाद नंबर आता है रियाल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जिनकी आय 2.75 करोड़ यूरो है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के वेन रूनी 2.07 करोड़ यूरो के साथ तीसरे नंबर हैं.

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टॉप 20 फुटबॉलरों में से सात ऐसे हैं जो इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लबों में खेलते हैं. इस लीग के लिए खेलने वाले दो पूर्व स्टार डेविड बेकहम और थिएरी हेनरी पांचवें और 11वें नंबर पर हैं. बेकहम 1.9 करोड़ यूरो कमाते हैं जबकि हेनरी की कमाई है 1.36 करोड़ यूरो.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें