मैकुलम ने गड़बड़ाया भारत का गणित
१५ नवम्बर २०१०चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 115 रन की बढ़त हासिल कर ली है और उसके पास अब भी छह विकेट बाकी हैं.
गेंदबाज जल्दी जल्दी इन सारे खिलाड़ियों को निपटाएं और बल्लेबाजों को बनाने के लिए इतना बड़ा स्कोर मिले कि वे दो या तीन सेशन में पूरा कर लें, ऐसा होना असंभव नहीं लेकिन मुश्किल तो अब हो ही गया है.
न्यूजीलैंड के लिए सबसे बढ़िया काम ब्रेंडन मैकुलम ने किया जो अपनी सेंचुरी पूरी करके भी जमे हुए हैं. वह 124 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ दे रहे हैं के विलियम्सन 12 रन पर.
इससे पहले मैकिंटोश 49 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि न्यूजीलैंड का स्कोर 125 रनों का था. इस प्रकार वह भारत की 122 रनों की बढ़त को पाट चुका था. भारत की गेंदबाजी को एक करारा धक्का पारी की शुरुआत के कुछ देर बाद ही लग चुका था, जब स्ट्राइक गेंदबाज जहीर खान पेट की नस में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़कर चले गए.
न्यूजीलैंड की रन बनाने की गति भी कोई खास बुरी नहीं रही. चाय तक 3.27 रन प्रति ओवर की गति से वे एक विकेट खोकर 131 रन बना चुके थे. मैकुलम ने 73 और मार्टिन गुप्तिल ने 4 रन बनाए.
चाय के बाद गुप्तिल, टेलर और राइडर को तो भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में निपटा लिया लेकिन मैकुलम उन पर भारी पड़े और स्टंप्स तक स्कोर 237 पहुंच गया.
इससे पहले भारत की पहली पारी में न्यूजीलैंड का हिसाब भी बैठ नहीं पाया था. भारत की आखिरी जोड़ी ने 9.4 ओवर खेलते हुए और 36 रन जोड़े. हरभजन सिंह आठवें नंबर पर उतरकर लगातार दो शतक लगाने वाले विश्व के एकमात्र टेस्ट खिलाड़ी बन गए. 111 रनों के उनके नाबाद शतक में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे. साथ ही ये रन तुक्के में नहीं बने, एक मंजे हुए बल्लेबाज की तरह गेंद को सीधे पीटते हुए वे मिड ऑन और मिड ऑफ की ओर रन बना रहे थे. उनके रनों की गति रोकने की वेटोरी की कोई चाल कामयाब नहीं हो सकी. तीन पारियों में 295 रन बनाते हुए भज्जी इस समय सहवाग को पीछे छोड़ चुके हैं, इस सीरीज में जिनके अब तक 270 रन बने हैं. श्रीसंत ने भी 24 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली. वे अंतिम खिलाड़ी के रूप में आउट हुए. वेटोरी को पांच विकेट मिले, लेकिन 135 रनों की कीमत पर. टिम सदी ने 119 रन देकर 3 विकेट लिए.
पिच में अभी तक बल्लेबाजों के लिए कोई खतरा नहीं दिख रहा है. अगर न्यूजीलैंड तेज गति से एक कायदे का स्कोर खड़ा कर लेता है, भारत के लिए चौथी पारी मुश्किल हो सकती है. मैच में अभी तक जान है.
रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य
संपादन: वी कुमार