मैदान पर क्रिकेट, सीमा पर गोलीबारी
६ जनवरी २०१३पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय सैनिकों ने सीमा पार जाकर उन पर हमला किया. भारतीय सेना ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है और उलटे पाकिस्तानी सेना पर मोर्टार बमों से हमला करने का आरोप लगाया है. पाकिस्तानी सेना का कहना है, "पाकिस्तानी सेना ने हमले का जवाब दिया. एक पाकिस्तानी सैनिक शहीद हुआ है जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी है." पाकिस्तान की सेना के मुताबिक हमले के दौरान भारतीय सैनिक एक बंदूक और एक छुरा भी छोड़ गए हैं.
इधर भारतीय सेना ने सीमा पार जा कर हमले के आरोपों से साफ इनकार किया है. भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल बृजेश पाण्डेय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत प्रशासित कश्मीर के उड़ी सेक्टर में मोर्टार बमों से हमला किया. कर्नल पाण्डेय ने कहा, "सुबह करीब 3.15 मिनट पर पाकिस्तान सेना ने भारी मोर्टार फायरिंग की और उड़ी सेक्टर के आके गांव को निशाना बनाया. हमने छोटे हथियारों से जवाब दिया और करीब एक घंटे तक गोलीबारी चली." कर्नल पांडेय ने कहा कि इस गोलीबारी में कोई भारतीय सैनिक हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने पाकिस्तानी सैनिकों को हुए नुकसान के बारे में किसी जानकारी से इनकार किया.
आपस में तीन युद्ध लड़ चुके दोनों देशों की सीमा पर गोलीबारी कोई नई बात नहीं है लेकिन इन दिनों जब दोनों देश एक दूसरे के साथ संबंध सुधारने की दिशा में बढ़ रहे हैं तब ऐसा होना हैरान करने वाला है. दोनों देशों ने एक दूसरे के नागरिकों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान और उदार बनाया है. लंबे समय के बाद इस वक्त पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. इसके अलावा दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों की मुलाकात हो रही है और रिश्तों को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.
हालांकि तमाम कदमों के बावजूद एक दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ता नहीं दिख रहा है. भारतीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रविवार को कहा 2008 के मुंबई हमलों के सिलसिले में पाकिस्तान ने भारत को संतुष्ट करने लायक कुछ नहीं किया है. हाल ही में पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक भारत दौरे पर आए तो असल काम से ज्यादा विवादित बयानों की वजह से ही वह सुर्खियों में रहे.
हालांकि भारतीय विदेश मंत्री नहीं मानते कि रहमान मलिक के विवादित बयानों से दोनों देशों के रिश्तों पर कोई असर पड़ा है, "मुझे नहीं लगता कि कोई धक्का पहुंचा है. मैं यह जरूर मानता हूं कि इस देश में हम सब लोगों का यही मानना है कि बातचीत आसानी से और तेजी से सही दिशा में आगे बढ़नी चाहिए. यह तभी होगा जब पाकिस्तान मुंबई हमलों के सिलसिले में भारत की इच्छाओं को पूरा करे."
मैदान में क्रिकेट हो रहा है, वाघा पर एक दूसरे के देश में जाने की होड़ है पर कभी सीमा पर गोलीबारी तो कभी राजनयिकों और राजनेताओं के शब्द बाणों की तकरार भारत पाकिस्तान के रिश्तों को परवान नहीं चढ़ने दे रही है.
एनआर/एमजे (एएफपी, पीटीआई)