1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल देंगी जॉर्जिया से रूसी सैनिकों की वापसी पर ज़ोर

१५ अगस्त २००८

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के साथ बातचीत में जॉर्जिया से रूसी सैनिकों की वापसी की वकालत करेंगी.

https://p.dw.com/p/ExsC
जॉर्जिया विवाद के बाद जी-8 सा माहौल नहीं रहातस्वीर: AP

चांसलर मैर्केल राष्ट्रपति मेदवेदेव के साथ पूर्वनियोजित मुलाक़ात के लिए रूसी शहर सोची पहुंची हैं. सोची संकटक्षेत्र जॉर्जिया के बहुत ही क़रीब है.

दोनों नेताओं की मुलाक़ात से पहले जर्मन प्रतिनिधिमंडल के सूत्रों ने कहा है कि वे राष्ट्रपति मेदवेदेव से कहेंगी कि रूस अपने सैनिकों को जॉर्जिया की मुख्य भूमि से हटा ले.

पहले की योजना के विपरीत अब जर्मन चांसलर और रूसी राष्ट्रपति के बीच सिर्फ़ जॉर्जिया विवाद पर चर्चा होगी. जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए के अनुसार वार्ता में विवाद के भड़कने के कारणों की जांच के बदले मैर्केल यह स्पष्ट करने की कोशिश करेंगी कि जर्मनी कॉकेशिया विवाद में रूस की कार्रवाई को ज़रूरत से ज़्यादा मानता है.

रविवार को चांसलर मैर्केल जॉर्जिया जा रही हैं जहां वे राष्ट्रपति मिख़ाइल साकाशविली के साथ बातचीत में यूरोपीय संघ के वर्तमान अध्यक्ष फ़्रांस की मध्यस्थता में तय छह सूत्री योजना के लिए समर्थन व्यक्त करेंगी.

जर्मन सरकार का कहना है कि वह जॉर्जिया की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करेगी.