मॉस्को एयरपोर्ट में विस्फोट - 35 लोगों की मौत
२४ जनवरी २०११डोमोडेडोवो हवाई अड्डे पर सारी उड़ाने स्थगित कर दी गई हैं. इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने इस बीच मृतकों की संख्या 35 बताई है.
विस्फोट के बाद मॉस्को के सभी हवाई अड्डों व मेट्रो स्टेशनों में चौकसी बढ़ा दी गई है. नाम न बताने की शर्त पर सुरक्षा विभाग के एक प्रतिनिधि ने कहा था कि अभी तक मिली सूचनाओं के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय डिपारचर हॉल में एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट किया. लेकिन जांचकर्ता दल की तात्याना मोरोजोवा ने कहा कि बैगेज क्लेम इलाके में यह विस्फोट हुआ. इस बीच जांचकर्ताओं ने इसे एक आतंकवादी हमला कहा है. हवाई अड्डे में बुरी तरह झुलसे हुए लोगों को भागते हुए देखा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्ट्रेचरों पर जिन्हें ले जाया जा रहा था, वे मांस को लोथड़ों की तरह दिख रहे थे. घटना के संदर्भ में तीन संदिग्ध पुरुषों की तलाश की जा रही है.
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी द्वारा दी गई पहली खबर के अनुसार यह एक आत्मघाती बम हमला था, जिसमें कम से कम दस लोग मारे गए व 20 से अधिक घायल हो गए. संघीय अभियोक्ता दफ्तर की एक प्रवक्ता ने कहा कि मृतकों की संख्या 20 के आसपास हो सकती है. उन्होंने कहा कि विस्फोट की पृष्ठभूमि के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला है.
इससे पहले मार्च 2010 में मॉस्को के मेट्रो में दागेस्तान की दो महिलाओं ने दो बमों का विस्फोट किया था, जिसमें 40 लोगों की मौत हो गई थी. रूस का कॉकेशस क्षेत्र वर्षों से अशांत है और विद्रोहियों ने कई बार धमकी दी है कि वे रूस की मुख्य भूमि पर हमले करेंगे.
रिपोर्ट: एजेंसियां/उ भट्टाचार्य
संपादन: आभा एम