1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट: ओसामा पहले और दाउद तीसरे पर

१८ मई २०१०

फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड लोगों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें पहला स्थान आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन को मिला है. भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाउद इब्राहिम लिस्ट में तीसरे नंबर पर.

https://p.dw.com/p/NQTX
ओसामा बिन लादेनतस्वीर: AP

ढाई करोड़ डॉलर का इनामी आतंकवादी ओसामा बिन लादेन आठ साल से अमेरिकी सुरक्षा और खुफिया तंत्र के प्रयासों के बावजूद हाथ नहीं आया है. पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्हें शक है कि लादेन पाकिस्तान के कबायली इलाकों में छिपा हुआ है.

अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी दाउद इब्राहिम को 1993 के मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड माना जाता है. दाउद इब्राहिम तीसरे नंबर पर है तो दूसरा नंबर मैक्सिको में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना जोआकिन गुजमन को दिया गया है.

Dawood Ibrahim
दाउद इब्राहिमतस्वीर: AP

फोर्ब्स पत्रिका आम तौर पर दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट प्रकाशित करने के लिए खबरों में रहती है लेकिन पिछले तीन साल से पत्रिका मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की सूची भी जारी कर रही है.

फोर्ब्स पत्रिका ने मोस्ट वॉन्टेड अपराधियों की लिस्ट 2008 में प्रकाशित करनी शुरू की थी और तभी से ओसामा बिन लादेन और गुजमन नंबर 1 और नंबर 2 पर बने हुए हैं लेकिन इस साल दाउद चौथे स्थान से तीसरे पर आ गया है.

फोर्ब्स के मुताबिक दाउद पाकिस्तान में छिपा हो सकता है. साथ ही 2008 में मुंबई हमलों में आतंकवादियों की मदद करने का संदेह उस पर है. फोर्ब्स का कहना है कि तस्करी में दाउद अल कायदा की मदद करता है. "हालांकि पाकिस्तान सरकार इससे इनकार करती है लेकिन दाउद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की संभावना है. वहां ताकतवर खुफिया विभाग के अहम लोगों से उसके रिश्ते हैं."

फोर्ब्स पत्रिका ने दाउद इब्राहिम को भारत का मोस्ट वॉन्टेड अपराधी बताया है. एक ऐसा अपराधी जिसके आपराधिक गैंग में 5,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं और उसे डी कंपनी के नाम से जाना जाता है.

संगठित अपराध करने वाले इस गिरोह ने नशीली दवाओं की तस्करी, सुपारी लेकर हत्या करने सहित कई अपराधों का अंजाम दिया है और अपना प्रभाव पाकिस्तान, भारत और संयुक्त अरब अमीरात में फैलाया हुआ है.

फोर्ब्स का कहना है कि 2008 में इस लिस्ट के जारी होने से अब तक दुनिया के एक भी कुख्यात अपराधी को सजा नहीं दिलवाई जा सकी है. एफबीआई के हिंसक अपराध यूनिट के अधिकारी ब्रैडली ब्रायंट का कहना है, "दुनिया छोटी हो गई है और अपराध का भी वैश्वीकरण होता जा रहा है. लेकिन अंतरराष्ट्रीय जांच की प्रक्रिया काफी समय लेती है. यह एक हताश करने वाली प्रक्रिया हो सकती है."

ये हैं दुनिया के टॉप 10 मोस्ट वॉन्टेड

1. ओसामा बिन लादेन (अल कायदा सरगना)

2. जोआकिन गुजमन (नशीले पदार्थों का तस्कर)

3. दाउद इब्राहिम (डी कंपनी)

4. सेमियोन मोगिलेविच (रूसी माफिया)

5. मैसिना दिनारो (इतालवी माफिया)

6. अलीमजान तोख्तकहोनुव (उज्बेक मूल का रूसी अपराधी)

7. फैलिसिन कबूगा (रवांडा नरसंहार में अपराधी)

8. जोसेफ कोनी (डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में लॉर्ड रेजिस्टेंस आर्मी प्रमुख)

9. जेम्स बुलजर (बोस्टन के एक गैंग का सरगना)

10. ओमिद ताहविली (कनाडा में अपराधी गैंग का सरगना)

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार