1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मौके पर दक्षिण अफ्रीका फिर हारा

२५ मार्च २०११

दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में गिनी जाने वाली दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर नर्वस होकर अपना जरूरी मैच हार गई. क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड ने उसे 50 रन से हरा दिया. इस तरह न्यूजीलैंड आखिरी चार में पहुंच गया है.

https://p.dw.com/p/10hfV
कप्तान ग्रेम स्मिथतस्वीर: AP

हर बड़े मुकाबले के पहले दक्षिण अफ्रीका को सबसे मजबूत टीम कहा जाता है और हर बार नॉक आउट में आने के बाद टीम पता नहीं किस दबाव में आकर मैच गंवा देती है. न्यूजीलैंड को सिर्फ 221 पर बांध कर रख देने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम यह स्कोर भी नहीं छू पाई और सिर्फ 172 रन पर आउट हो गई.

222 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीका की हालत एक वक्त बहुत अच्छी थी, जब दो विकेट पर 108 रन बन चुके थे और काफी ओवर बाकी थे. लेकिन इसके बाद ऐसा पतझड़ आया कि कोई बल्लेबाज संभल ही नहीं पाया. देखते ही देखते 125 पर पांच विकेट और 132 पर सात विकेट गिर गए. कालिस ने सबसे ज्यादा 47 और एबी डीविलियर्स ने 35 रनों का योगदान दिया. नौवें विकेट के लिए पेलेसिस और मोर्केल ने 26 रन बनाए लेकिन इससे कहीं ज्यादा की जरूरत थी.

Ross Taylor Cricketspieler von Neuseeland
तस्वीर: dapd

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेले गए इस मैच में इससे पहले जेसे राइडर के 83 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन का मामूली स्कोर बनाया. समझा जा रहा था कि दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम बड़ी आसानी से इसे पार कर लेगी. ग्रेम स्मिथ की टीम इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच हारी है. लीग मुकाबले में वह कम स्कोर वाले मैच में इंग्लैंड से हैरानी भरे तरीके से हारी थी. इसके अलावा उसने अपने बाकी के सारे मैच जीत कर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया था. न्यूजीलैंड अपने ग्रुप में आखिरी नंबर पर थी.

इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड कप के नॉक आउट दौर में अपने मैच हारने का सिलसिला जारी रखा है. क्रिकेट में वापसी के बाद उसने 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप में कदम रखा और सीधे सेमीफाइनल तक पहुंचा. उस वक्त बारिश की वजह से उसे हार देखनी पड़ी. इसके बाद भी वह हर बार नॉक आउट दौर में पहुंचता लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ता. वह कभी भी फाइनल में नहीं पहुंच पाया है.

इतना हैरानी भरा नतीजा आने के बाद भी भारतीय उप महाद्वीप में इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हो रही है क्योंकि सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर लगी है, जो 30 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा. बहरहाल, न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में इंग्लैंड या श्रीलंका में से किसी एक से भिड़ना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी