यूएस ओपन में आगे बढ़े दिग्गज
६ सितम्बर २०११यूक्रेन के अलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव ने सर्बियाई सितारे जोकोविच को कड़ी टक्कर दी. मजाकिया अंदाज में कोर्ट में एंट्री करने वाले जोकोविच को पहले सेट में ही मैच की गंभीरता का एहसास हो गया. जोकोविच 30 प्वाइंट के टाईब्रेकर से सेट खींचकर लाए. मैच का स्कोर 7-6 6-4 6-2 रहा.
वहीं पुरुषों के एक अन्य मुकाबले में दुनिया के पूर्व नंबर वन खिलाड़ी स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की आसान जीत हुई. उन्होंने अर्जेंटीना के जुआन मोनाको को बेहद आसानी से हराया. रोजर ने एक ही सेट में चार बार खूबसूरत ऐस दिखाकर सबको मुग्ध कर दिया. फेडरर ने बेसलाइन से खेलने वाले मोनाको को 6-1 6-2 6-0 से हराया. यह लगातार 30वां मौका है जब फेडरर ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं.
महिलाओं में सेरेना विलियम्स की राह आसान रही, उन्होंने सर्बियाई खिलाड़ी आना इवानोविच को 6-3 6-1 से बाहर कर दिया. तेज हवाओं के बीच मिली इस जीत को सेरेना ने सबसे यादगार लम्हों में एक बताया, "यह बहुत जरूरी है कि मैं पर्वत को देखती रहूं और चढ़ाई जारी रखूं."
रात होते होते बारी जबरदस्त थ्रिलर मैच की आई और डर का सामना दुनिया की नंबर खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियाकी को करना पड़ा. डेनमार्क की वोजनियाकी का सामना रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा हुआ. एक बार यूएस ओपन जीत चुकी कुजनेत्सोवा ने वोजनियाकी की हालत खस्ता कर दी. पहला सेट 7-6 से कुजनेत्सोवा ने जीता. दूसरे सेट में भी एक बार स्कोर 4-1 हो गया. लेकिन इसके बाद कुजनेत्सोवा का खेल बिखरा और डैनिश खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाते हुए आखिरी के 14 में से 12 गेम जीते. वोजनियाकी 6-7 7-5 6-1 से जीतते हुए आगे बढ़ी. वोजनियाकी का अगला सामना जर्मनी की आंद्रिया पेटकोविक से होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: आभा एम