यूएस ओपन में शारापोवा की शानदार जीत
१ सितम्बर २०१०जोरदार सर्विस कर रही ऑस्ट्रेलिया की 60वीं वरीयता प्राप्त जारमिला ग्रोथ ने पहले सेट में पूर्व चैंपियन मारिया शारापोवा की हालत खस्ता कर दी. ग्रोथ ने पहला सेट ज्यादा लंबा नहीं खिंचने दिया और शारापोवा को 6-4 से हरा दिया. लगने लगा कि बीते कुछ सालों में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट न जीत पाने वाली शारापोवा यूएस ओपन के पहले उलटफेर का शिकार बनते हुए बाहर हो जाएंगी.
लेकिन 23 साल की शारापोवा ने सारे कयासों को धता साबित कर दिया. दूसरे सेट में वापसी करते हुए मारिया 6-3 से जीती. तीसरा सेट एकतरफा रहा, शारापोवा 6-1 से जीती और दूसरे दौर में पहुंच गईं.
मैच के बाद शारापोवा ने कहा, ''शुरुआत में लय में आने में थोड़ी कठिनाई हुई. मुझे लगता है कि ग्रोथ ने जोरदार शुरुआत की और उनके कुछ शॉट्स परेशानी में डालने वाले थे. एक बार तो मुझे लगा कि मेरे बस का कुछ है ही नहीं.''
2006 में यूएस ओपन जीत चुकीं शारापोवा ने खेल के दौरान 21 डबल फॉल्ट किए. इसकी वजह से भी ग्रोथ को फायदा हुआ. अगले दौर में शारापोवा का सामना चेक रिपब्लिक की इवेटा वेनसोवा से होगा.
वहीं मंगलवार को खेले गए अन्य मुकाबलों में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और सर्बिया की येलेना यांकोविच की जीत हुई, दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को जीत के लिए बेतहाशा पसीना बहाना पड़ा. पुरुषों के सिंगल मुकाबले में नंबर तीन खिलाड़ी जोकोविच ने अपने ही देश के विक्टर ट्रोएचकी को 6-3, 3-6, 2-6, 7-5, 6-3 से हराया.
महिलाओं के मुकाबले में यांकोविच की हालत रोमानिया की 18 साल की सिमोना हालेप ने खस्ता कर दी. तीन सेट तक चले मुकाबले में यांकोविच को 6-4, 4-6, 7-5 से जीत मिली.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा