यूएस ओपन: वीनस और स्कियावोने की जीत से शुरुआत
३१ अगस्त २०१०इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट की शुरुआत चौंकाने वाली नहीं रही. महिलाओं के सिंग्लस मुकाबलों में टॉप-10 वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने जीत की आसान राह ली. हालांकि दूसरी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की किम क्लाइटर्स को थोड़ा ज्यादा संघर्ष करना पड़ा. हंगरी की ग्रेटा आर्न ने क्लाइटर्स के पसीने छुड़ा दिए. पहला सेट क्लाइटर्स आसानी से 6-0 से जीतीं लेकिन दूसरे गेम में वह 3-4 से पीछे हो गई. किस्मत ने क्लाइटर्स का साथ दिया और आर्न ने दो गंभीर गलतियां की. इनकी वजह से नंबर दो खिलाड़ी को वापसी का मौका मिला और वह 7-5 से दूसरा सेट जीतते हुए अगले दौर में पहुंच गईं.
दो बार यूएस ओपन जीत चुकी वीनस विलियम्स के लिए भी मैच कठिन नहीं रहा. उन्होंने इटली की रॉबेर्टा विंची को 6-4. 6-1 से हरा दिया. सोमवार को अमेरिकन ओपन की शुरुआत के साथ शानदार खेल रूस की एलना देमेनतिएवा ने दिखाया. उन्होंने आतिशबाजी के अंदाज में अपने पड़ोसी मुल्क बेलारूस की ओल्गा गोवोरस्तोवा को 6-1, 6-2 से हरा दिया.
फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने वाली इटली की फ्रांचेश्का स्कियावोने ने सिर्फ 58 मिनट में जापान की एयुमी मोरिता को पस्त कर दिया. मैच का नतीजा 6-1, 6-0 रहा. 30 साल की स्कियावोने इटली के लिए फ्रेंच ओपन जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं. यूएस ओपन में भी उनके हौंसले बुलंद हैं. मैच के बाद उन्होंने कहा, ''यह एक सामान्य मैच रहा. अच्छे प्रदर्शन से आप चोटी पर चढ़ जाते हैं, उसके बाद ऊपर चढ़ने के लिए कुछ नहीं होता. मेरी कोशिश है कि मैं एक बार फिर चोटी पर फतह हासिल करूं.''
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: महेश झा