1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूक्रेनी टीवी पर कथक

ईशा भाटिया२ नवम्बर २०१५

भारत में नाच गाने से जुड़े कई रियलिटी शो लोकप्रिय हैं. देखिए, कैसे यूक्रेन के एक ऐसे ही शो में बॉलीवुड का तड़का लगा.

https://p.dw.com/p/1GyOt
तस्वीर: Manasi Gopalakrishnan

यूक्रेन्स गॉट टैलेंट में जब स्वेतलाना तुलसी अपनी भारतीय पोशाक में पहुंचीं, तो दर्शकों ने तो उन्हें देख कर खूब सीटियां बजाईं, लेकिन जजों में मतभेद दिखा. एक जज तो ऐसे भी, जिन्होंने साफ साफ कह दिया कि ना तो उन्हें हिंदुस्तानी नृत्य पसंद है और ना ही कोई उनका ख्याल बदल सकता है. वीडियो में देखें कि कैसे स्वेतलाना ने जजों का दिल जीता.

दरअसल स्वेतलाना के पिता भारतीय और मां रूसी हैं. इस शो के अलावा, वे और भी कई टीवी शो में अपना हुनर दिखा चुकी हैं. उन्होंने कथक सीखा है और अपनी हर परफॉर्मेंस में कथक को उतारने की कोशिश करती हैं. यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में अधिकतर उन्हें पुराने बॉलीवुड गानों पर थिरकते देखा जाता है, जैसे कि अपलम चपलम और झुमका गिरा रे.