1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोपीय शिखर से पहले ग्रीस में हड़ताल

१८ अक्टूबर २०१२

यूरोपीय संघ के नेता आज ब्रसेल्स में यूरोजोन कर्ज संकट पर बात करने के लिए मिल रहे हैं तो ग्रीस में हजारों लोगों ने हड़ताल की है. स्पेन में भी नवम्बर में साल का दूसरा आम हड़ताल करने की तैयारी की जा रही है.

https://p.dw.com/p/16RsB
तस्वीर: Reuters

इस साल ग्रीस में चौथे आम हड़ताल ने रेल और नौका सेवा के अलावा विमान परिवहन और सार्वजनिक सेवाओं को ठप्प कर दिया है. ट्रेड यूनियन संगठन सरकार को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अब कटौतियों का लगातार तीसरा साल बर्दाश्त नहीं करेंगे. ट्रेड यूनियन सदस्यों के साथ साथ कम्युनिस्ट कार्यकर्ता और वामपंथी समर्थक एथेंस में एक और रैली के लिए जमा हो रहे हैं. ऐसी ही रैली ग्रीस के दूसरे बड़े शहर थेसालोनिकी में भी हो रही है.

हड़ताल का असर सिर्फ बड़े शहरों में देखा जा रहा है, जहां ट्रेड यूनियनों का प्रभाव है. लेकिन अब बहुत से ग्रीक कहने लगे हैं कि घटती आय और बढ़ती बेरोजगारी के कारण हड़ताल कोई विक्लप नहीं है. एथेंस के गुमटी संगठन के हड़ताल में शामिल होने के फैसले के बावजूद हड़ताल न करने वाला एक गुमटी मालिक कहता है, "मैं क्या हूं, लखपति या जहाज का मालिक कि मैं हड़ताल कर सकूं?" इसके विपरीत शिक्षक रोडी टोमुरचुकगुल शिकायत करते हैं, "मैं समझता हूं कि लामबंदी ठीक से नहीं हुई है क्योंकि भीड़ नहीं है, हम सब सड़कों पर नहीं हैं, हम सबको रोड पर होना चाहिए, लेकिन हम नहीं हैं."

Generalstreik in Griechenland
तस्वीर: Reuters

प्रधानमंत्री अंटोनिस समारास की गठबंधन सरकार दाताओं की तिकड़ी ईयू, आईएमएफ और यूरोपीय केंद्रीय बैंक के साथ कर्ज की अगली खेप पाने के लिए जटिल वार्ताओं में लगी है. उन्होंने 31.5 अरब यूरो की अगली खेप पाने के लिए व्यापक आर्थिक सुधारों और बजट में 9.2 अरब यूरो की कटौती की मांग की है. तनख्वाह, पेंशन और सरकारी भत्तों में भारी कटौती की मदद से ग्रीस अपने बजट घाटे को कम करने में सफल रहा है लेकिन अर्थव्यवस्था पिछले पांच साल से मंदी की शिकार है और बेरोजगारी बढ़कर 25 फीसदी हो गई है.

गुरुवार रात यूरोपीय संघ की शिखर भेंट में समारास दूसरे नेताओं को यह समझाने की कोशिश करेंगे कि उनकी सरकार को ताजा कटौतियों को लागू करने के लिए ज्यादा वक्त दिया जाए. उन्होंने बुखारेस्ट में कंजरवेटिव पार्टी के नेताओं की बैठक में कहा कि ग्रीस को प्रतिस्पर्धी और लोकतंत्र तथा अर्थव्यवस्था का मॉडल बनाने के लिए सब कुछ किया जाएगा, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि लोग स्पेयर पार्ट नहीं है. समाज को एक साथ रखते हुए समस्याओं से निबटना होगा.

Griechenland Angela Merkel in Athen
तस्वीर: Reuters

इधर जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कर्ज संकट से निबटने में हुई प्रगति की सराहना की है और धन की कमी का सामना कर रहे सरकारों की मदद के लिए अलग कोष की मांग की है. शिखर भेंट में जाने से पहले जर्मन संसद में बोलते हुए मैर्केल ने ग्रीस में भर्ष्टाचार की आलोचना की लेकिन साथ ही कहा कि वह बदलाव के लिए गंभीर है और यूरोजोन में रहना चाहता है. दक्षिण यूरोप के देशों के कर्ज को साझा करने की मांग ठुकराते हुए मैर्केल ने कहा कि इसके बदले वे एक नया कोष बनाने का प्रस्ताव देंगी जिसके लिए धन भविष्य में लगाए जाने वाले वित्तीय लेन देन टैक्स से आएगा.

जर्मन चांसलर ने कहा कि यह एकजुटता टैक्स होगा जो यूरोजोन में सुधारों को बढ़ावा देने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यूरोजोन के गैर सदस्य लेकिन यूरोपीय संघ में शामिल देश भी इस कोष में शामिल हो सकते हैं. मैर्केल ने यूरोपीय आयोग को बजट के ज्यादा अधिकार देने की वकालत की है ताकि सदस्य देशों द्वारा बजट नियमों को तोड़े जाने पर वे हस्तक्षेप कर सकें. लेकिन साथ ही उन्होंने जल्द से जल्द यूरोपीय बैंक नियामक बनाने की मांग ठुकरा दी. उन्होंने कहा कि तेजी से पहले गुणवत्ता का खयाल रखा जाना चाहिए.

एमजे/एजेए (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें