यूरोप की अहम गैस पाइपलाइन में धमाका
१२ दिसम्बर २०१७ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना के बाहर बाउमगार्टन इलाके में गैस पाइपलाइन के बड़े सेंटर में धमाका हुआ. पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह पौने नौ बजे पाइपलाइन हब में धमाका हुआ. धमाके के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 लोग जख्मी हो गए. हादसे के वक्त वहां करीब 50 लोग काम कर रहे थे.
पाइपलाइन स्लोवाकिया की सीमा के पास है. धमाका जिस जगह पर हुआ, वहां रूस, नॉर्वे और अन्य देशों की प्राकृतिक गैस आती है. पाइपलाइन हब में गैस को कंप्रेस किया जाता है और अलग अलग पाइपलाइनों के जरिये आगे सप्लाई किया जाता है.
गैस पाइपलाइन ऑपरेट करने वाली कंपनी गैस कनेक्ट के मुताबिक धमाके के बाद सप्लाई बंद कर दी गई. तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के लिए दर्जनों दमकल कर्मियों और हेलिकॉप्टरों का सहारा लिया गया.
(बहुत कम लोग बचते हैं इन मशीनों के हादसों में)
ओएसजे/एमजे (एपी, डीपीए)