ये देश एशिया और यूरोप, दोनों का हिस्सा हैं
दुनिया का हर देश किसी ना किसी महाद्वीप का हिस्सा है. लेकिन कुछ ऐसे भी देश हैं जो दो महाद्वीपों में पड़ते हैं. एक नजर ऐसे ही देशों पर जो एशिया और यूरोप में गिने जाते हैं.
रूस
रूस दुनिया का सबसे विशाल देश है जिसका 39 लाख वर्ग किलोमीटर का हिस्सा यूरोप में पड़ता है जबकि उसका कुल क्षेत्रफल 1.7 करोड़ वर्ग किलोमीटर है.
तुर्की
तुर्की के इस्तांबुल शहर को एशिया और यूरोप के बीच एक पुल समझा जाता है. तुर्की के कुल 7.8 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में से 23 हजार वर्ग किलोमीटर का इलाका यूरोप का हिस्सा है.
कजाखस्तान
कजाखस्तान की गिनती मध्य एशियाई देशों में होती है. लेकिन उसका 1.8 लाख वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र यूरोप की सीमाओं में आता है जबकि उसका कुल क्षेत्रफल 27 लाख वर्ग किलोमीटर है.
अजरबैजान
एक और मध्य एशियाई देश अजरबैजान का भी एक हिस्सा यूरोप की भौगोलिक सीमाओं में पड़ता है जो लगभग 6.9 हजार वर्ग किलोमीटर का है. लेकिन उसके कुल 86.6 हजार वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल का ज्यादातर हिस्सा एशिया में ही है.
जॉर्जिया
जॉर्जिया का भी लगभग ढाई हजार वर्ग किलोमीटर का हिस्सा यूरोप में गिना जाता है. यूरोप का हिस्सा बनने की कोशिशों के कारण 69 हजार वर्ग किलोमीटर में फैले इस देश की रूस से खासी तनातनी रहती है.
साइप्रस
साइप्रस भौगोलिक रूप से यूरोप में नहीं आता है. लेकिन पारंपरिक तौर पर वह यूरोप के साथ नजदीकी तौर पर जुड़ा हुआ है. वह यूरोपीय संघ का भी हिस्सा है.