1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रंगीले बैर्लुस्कोनी को सजा

२६ अक्टूबर २०१२

राजनीति से ज्यादा रंगीले मिजाज के लिए मशहूर इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बैर्लुस्कोनी को चार साल की सजा हुई. टैक्स चोरी के मामले में अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को दोषी करार दिया और कैद की सजा सुनाई.

https://p.dw.com/p/16Xp6
तस्वीर: dapd

फैसले के वक्त 76 साल के बैर्लुस्कोनी अदालत में मौजूद नहीं थे, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. मिलान की अदालत ने कर चोरी और धोखाधड़ी के मामले में उन्हें सजा सुना दी. जांच एजेंसियों के पास पहले से ही कई सबूत थे. इन सबूतों के अधार पर अदालती कार्रवाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई. शुक्रवार शाम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री को धोखाधड़ी और कर चोरी का दोषी करार दिया और चार साल कैद की सजा दी.

फैसले से दो दिन पहले ही बैर्लुस्कोनी ने एलान किया था कि वे चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे. अभियोजन पक्ष के वकील फाबियो डे पास्कुएला की मांग थी कि बैर्लुस्कोनी को तीन साल आठ महीने की सजा दी जाए.

कोर्ट ने माना कि बैलुस्कोनी की मीडिया फर्म मीडियासेट ने खातों में हेर फेर किया. खातों में दिखाया गया कि कंपनी ने अन्य कंपनियों के मार्फत अमेरिकी टीवी अधिकार खरीदने के लिए बहुत ज्यादा पैसा दिया. दरअसल अधिकार सस्ते में खरीदे गए लेकिन खातों में उनकी कीमत बहुत ज्यादा बताई गई. इस धोखाधड़ी के चलते मीडिया सेट ने 18 अरब डॉलर छुपा लिए. इस पर टैक्स भी नहीं दिया.

बैर्लुस्कोनी लगातार कहते आए हैं कि उन्होंने कोई धांधली नहीं की है. बैर्लुस्कोनी के पास फिलहाल सजा से बचने का रास्ता है. इटली की न्याय प्रणाली में दो स्तरों पर अपील की जा सकती है. सजा पर अंतिम मुहर दो अपीलों के बाद ही लगती है. प्राथमिक जज के फैसले के खिलाफ अगर बैर्लुस्कोनी अपील करते हैं तो वह सजा के तुरंत प्रभाव से बच जाएंगे.

Symbolbild - Silvio Berlusconi
शुरू हुए मुश्किल दिनतस्वीर: dapd

कड़ी आलोचनाओं और आर्थिक मंदी के बीच बैर्लुस्कोनी ने पिछले साल इटली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें कुछ विशेषाधिकार थे, इटली के मीडिया में बैर्लुस्कोनी की बड़ी हिस्सेदारी है, जिसके चलते वह बचत रहे. लेकिन पद से विदाई होने के साथ ही यह तय हो गया था कि बैर्लुस्कोनी आसानी से नहीं छूटेंगे.

बैर्लुस्कोनी इस वक्त एक और मुकदमें में फंसे हुए हैं. मोरक्को की नाबालिग लड़की से यौन संबंध बनाने के मुकदमे में वह आरोपी हैं. बैर्लुस्कोनी पर आरोप है कि उन्होंने पैसे देकर 17 साल की युवती से सेक्स किया. उन पर अपने प्रभाव का दुरुपयोग करते हुए एक लड़की को पुलिस हिरासत से छुड़ाने का भी मुकदमा चल रहा है. इन मुकदमों में निचली अदालत का फैसला दिसबंर में आएगा. बैर्लुस्कोनी इस वक्त ऐसा नाम हैं जिससे संबंध रखने से बड़ी बड़ी हस्तियां भी इनकार कर रही हैं. कोई ये मानने को तैयार नहीं हो रहा कि वह बैर्लुस्कोनी की देर रात तक चलने वाली पार्टियों में शामिल हुआ.

ओएसजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें