1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रफाएल नडाल बने यूएस ओपन चैंपियन

१४ सितम्बर २०१०

स्पेन के रफाएल नडाल ने अपना पहला अमेरिकी ओपन खिताब जीत लिया है. उन्होंने तीन घंटे 43 मिनट चले मैच में नोवाक जोकोविच को हराकर यह खिताब जीता.

https://p.dw.com/p/PBMD
तस्वीर: AP

नडाल ने 6-4, 5-7, 6-4, 6-2 से मैच जीता. जोकोविच ने इस मुकाबले को एकतरफा तो नहीं होने दिया लेकिन उनमें वह बात भी नजर नहीं आई जो रोजर फेडरर के खिलाफ सेमीफाइनल में दिखाई दी.

Rafael Nadal jubelt seinen Sieg bei den US Open in New York
नडाल ने किया करिश्मातस्वीर: AP

पहला सेट 4-6 से हारने के बाद सर्बियाई जोकोविच ने नडाल को कड़ी टक्कर दी. हालांकि दूसरे सेट की शुरुआत में जोकोविच ने तेजी से बढ़त ली और स्कोर 4-1 कर लिया. लेकिन इसके बाद स्पैनिश चैंपियन ने वापसी की और 4-4 की बराबरी की. उसके बाद कभी इधर तो कभी उधर झूलता सेट आखिरकार जोकोविच की झोली में गिरा. स्कोर रहा 7-5.

इस सेट में खोई अपनी ऊर्जा को नडाल ने जल्द ही वापस पा लिया और तीसरे सेट में जोकोविच को हावी नहीं होने दिया. तीसरे सेट में एक बार स्कोर 4-4 था लेकिन नडाल ने इसे 6-4 में तब्दील करते हुए सेट पर कब्जा कर लिया.

यह सेट हारने के बाद जोकोविच हथियार डालते से नजर आए. चौथा सेट नडाल ने बहुत आसानी से जीत लिया. उन्होंने जोकोविच को बस 2 पॉइंट्स दिए और 6-2 से सेट जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज करा लिया. अब नडाल उन सात खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने चारों ग्रैंड स्लैम जीते हैं. उनसे पहले रोजर फेडरर, आंद्रे अगासी, रॉय एमर्सन, रॉड लेवर, डॉन बज और फ्रेड पेरी ने यह कारनामा किया है.

Rafael Nadal im Match gegen den Serben Novak Djokovic bei den US Open in New York
हरफनमौला नडालतस्वीर: AP

फाइनल मैच बारिश से बाधित रहा. दूसरे सेट के दौरान बारिश आने के बाद खेल को रोकना पड़ा. तब स्कोर था 6-4, 4-4. करीब दो घंटे बाद मैच दोबारा शुरू हुआ. आमतौर पर अमेरिकी ओपन का फाइनल रविवार को खेला जाता है, लेकिन यह लगातार तीसरा साल है जब बारिश की वजह से मैच रविवार को नहीं हो सका और उसे सोमवार तक के लिए टाल दिया गया.

लेकिन बारिश नडाल को जीत से दूर करने से ज्यादा कुछ नहीं कर सकी. रोजर फेडरर ने इस चैंपियनशिप के दौरान कहा था कि अगर नडाल खुद को महान खिलाड़ी साबित करना चाहते हैं तो उन्हें अमेरिकी ओपन जीतना होगा. नडाल ने इस चुनौती का बेहतरीन जवाब दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें