राजीव गांधी की 20वीं बरसी
२० मई २०११विज्ञापन
राजीव गांधी ने सबसे पहले क्षेत्रवाद से आगे बढ़ कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात सोची. उन्होंने भारत को 21वीं सदी का भारत बनाने का फैसला किया. भारत को कंप्यूटर की दुनिया में सबसे आगे पहुंचाने वाले राजीव गांधी की छवि पर कुछ दाग भी हैं. सिख विरोधी दंगे हों या बोफोर्स का मामला. लेकिन यह बात तो सच है कि राजीव के साथ भारत की नई छवि भी उभरी है. पढ़िए राजीव गांधी के जीवन और उनकी करिश्माई व्यक्तित्व पर कुछ खास रिपोर्टें.