1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रा.वन देगी सुपरहीरोज को बढावा: शाहरुख

५ अक्टूबर २०११

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म रा.वन इसी महीने रिलीज होने जा रही है. किंग खान को उम्मीद है कि स्पेशल इफेक्ट्स से लैस उनकी यह फिल्म भारत में भी हॉलीवुड जैसी सुपरहीरो वाली फिल्मों को बढ़ावा देगी.

https://p.dw.com/p/12lpC
रा.वन को लेकर उत्साहित शाहरुखतस्वीर: picture alliance / Photoshot

रा.वन दीवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म पर एक अरब रुपये से भी ज्यादा की लागत आई है जो इसे बॉलीवुड की सबसे महत्वकांक्षी और महंगी फिल्म बनाती है. शाहरुख का कहना है कि इस फिल्म 2009 में आई जेम्स कैमरन की ब्लॉकबस्टर अवतार से कहीं ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स होंगे और यह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मोड़ देगी.

शाहरुख इस फिल्म में जी.वन का किरदार निभा रहे हैं जो मानवता को खलनायक रा.वन से बचाता है. किंग खान ने बताया, "यह अपनी तरह की अकेली फिल्म है. मुझे लगता है कि जो कुछ हम अभी तक कर रहे हैं, यह फिल्म इंडस्ट्री को उससे एक कदम आगे ले जाएगी. मुझे लगता है कि इस फिल्म के बाद भारत में सुपरहीरो वाली और फिल्में बनेंगी और ज्यादा से ज्यादा एक्टर इस तरह के किरदार करेंगे."

Shah Rukh Khan Ra. One
रा.वन में किंग खान सुपरहीरो के किरदार में दिखेंगेतस्वीर: picture alliance / Photoshot

'हमारे अपने सुपरहीरो होंगे'

45 साल के शाहरुख बॉलीवुड की उस खान तिकड़ी का हिस्सा हैं जिसने 1990 के दशक से बॉलीवुड पर राज किया है. उनकी दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे बॉलीवुड की सबसे कामयाब फिल्मों में शुमार की जाती है. वहीं आमिर खान और सलमान खान भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार मौजूदगी बनाए हुए हैं. आमिर की थ्री इडियट्स जरबदस्त हिट रही तो सलमान की दबंग और बॉडीगार्ड ने भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की झंडे गाड़े हैं.

शाहरुख की पिछली बड़ी फिल्म 2009 में माई नेम इज खान आई जिसे बॉलीवुड की पहली इंटरनेशनल फिल्म कहा गया क्योंकि यह भारत से ज्यादा विदेशों में चली. अपनी नई फिल्म को लेकर किंग खान चिंतित नहीं दिखते लेकिन इसके प्रचार के लिए वह विडियो गेम से लेकर यूट्यूब जैसे इंटरनेट पार्टनर्स के साथ करार कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि वह फिल्म को लेकर बेहद फिक्रमंद हैं.

Flash-Galerie Indien Sport Cricket Shah Rukh Khan
शाहरुख की रा.वन बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म है जिस पर एक अरब रुपये से ज्यादा खर्च हुए हैंतस्वीर: AP

फिलहाल शाहरुख इस बारे में बात करना चाहते हैं कि भारत में अपने सुपरहीरो होने चाहिए और भारत इसके लिए बहुत ही अच्छी जगह है. वह कहते हैं, "सुपरहीरो वाली फिल्में सिर्फ अमेरिका में ही क्यों बनें? हम (भारत) दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाने वाली इंडस्ट्री हैं और मुझे लगता है कि हमारे अपने सुपरहीरो होने चाहिए. हमें भी हैरी पॉटर, सुपरमैन और स्पाइडरमैन बनाने होंगे, ठीक वैसे ही जैसे हमने पहले कृष और द्रोणा में किया है."

रा.वन से उम्मीदें

भारत में सुपरहीरो वाली पिछली फिल्म 2010 में रोबोट थी जो मूल रूप से तमिल में एंधीरन के नाम से बनी. इसमें रजनीकांत ने काम किया जो बाद में हिंदी में रोबोट के नाम से डब की गई और इसने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. रितिक रोशन की कृष (2006) सुपरहीरो वाली हिंदी फिल्म थी. इसके बाद 2008 में अभिषेक बच्चन की द्रोणा आई लेकिन वह चल नहीं पाई. वैसे ये दोनों ही बड़े बजट की फिल्में थीं जिनके स्पेशल इफेक्ट्स भारतीय कंपनियों ने ही तैयार किए. ये कंपनियां अब हॉलीवुड में भी काम कर रही हैं. शाहरुख की अपनी प्रॉडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का अपना स्पेशल इफेक्ट डिवीजन भी है.

Don 2 Kino FIlm Berlin Bollywood Shah Rukh Khan Fans
शाहरुख के चाहने वाले दुनिया भर में मौजूद हैं, इसीलिए तो जब डॉन 2 की शूटिंग बर्लिन में हुई तो लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखेतस्वीर: DW

भारत में 1980 के दशक में मिस्टर इंडिया नाम से सुपरहीरो वाली फिल्म खूब हिट रही. लेकिन भारतीय फिल्म निर्देशक, टीवी प्रोड्यूसर और एनिमेटर ज्यादातर सुपरहीरो वाले किरदारों के लिए हिंदू पौराणिक कहानियों की तरफ रुझान दिखाते रहे हैं. खासकर हनुमान का किरदार सबको आकर्षित करता है.

लेकिन शाहरुख कहते हैं कि उनकी रा.वन दिखा देगी कि भारत कैसे इस मैदान में दुनिया से टक्कर ले सकता है. रा.वन थ्रीडी में रिलीज होगी. शाहरुख के मुताबिक, "रा.वन भारत की तकनीकी विशेषज्ञता को सलाम है. दुनिया भर के लोगों ने इस फिल्म को बनाने में योगदान दिया है, लेकिन भारत इसका मुख्य केंद्र रहा है."

रिपोर्टः एएफपी, पीटीआई/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें