राहुल और कैटरीना गूगल इंडिया के टॉपर
१८ दिसम्बर २००९याहू इंडिया के बाद गूगल इंडिया के सर्च इंज़न में भी राहुल गांधी टॉपर रहे हैं. इंटरनेट पर नेताओं की पड़ताल करने वाले भारतीयों ने सबसे ज़्यादा बार उन्हें खोजा. दूसरे नंबर पर उन्हीं की दादी इंदिरा गांधी रही. सचिन पायलट ने भी अच्छी उड़ान भरी. लेकिन हैरानी की बात यह रही कि अमेरिकी नेता सारा पेलिन को लेकर भी भारतीयों में ख़ूब दिलचस्पी जगी. वह नेताओं के सर्च टॉप-10 में तीसरे नंबर पर रहीं, राष्ट्रपति बराक ओबामा से कोसों आगे.
उधर बॉलीवुड में फिर से बाज़ी मारी कैटरीना कैफ़ ने. कैटरीना लगातार दूसरे साल गूगल इंडिया में सबसे ज़्यादा सर्च की गई अभिनेत्री बनी हैं. गूगल में अमिताभ बच्चन को लेकर लोगों का रुख़ ठंडा रहा. बिग बी टॉप-10 में भी नहीं आ सके.
इनके अलावा टेनिस कोर्ट में ठंडा प्रदर्शन करने के बावजूद सानिया मिर्ज़ा खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहीं. उन्होंने क्रिकेटरों को भी पीछे छोड़ दिया. दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रहे. नंबर तीन पर WWE के फाइटर जॉन सीना रहे. उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चौथे और दुनिया के सबसे महंगे फ़ुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सातवें नंबर पर ढकेल कर यह जगह बनाई.
गूगल सर्च में भारतीयों के कई अलग रुप भी दिखाई दिए. आर्थिक मंदी, बजट और सत्यम के शेयरों की भी ख़ूब पड़ताल हुई. सर्वे में यह भी पता चला है कि चुंबन कैसे किया जाए, इस सवाल का जवाब भारतीयों ने सबसे ज़्यादा खोजा. ध्यान कैसे करें जैसी जानकारी तीसरे नंबर आई.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: उ भट्टाचार्य