1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राहुल गांधी सबसे लोकप्रिय भारतीय हस्ती

वेबदुनिया (संपादन: एस गौड़)२० जनवरी २०१०

कांग्रेस के युवा नेता राहुल गांधी ने लोकप्रियता की दौड़ में अमिताभ बच्चन, महेन्द्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. राहुल बने भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती. वेबदुनिया ने 9 भाषाओं में कराया था सर्वेक्षण.

https://p.dw.com/p/LbJL
तस्वीर: Fotoagentur UNI

देश के सबसे बड़े ऑनलाइन सर्वेक्षण में कुछ इसी तरह के परिणाम उभरकर सामने आए हैं. सर्वेक्षण नौ भारतीय भाषाओं, हिन्दी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में किया गया था. नतीजों पर ग़ौर करें तो बराक ओबामा एक बार फिर सबसे ज़्यादा वोट हासिल कर दुनिया की सबसे चर्चित हस्ती बने, वहीं नरेन्द्र मोदी लोकप्रिय राजनेता की श्रेणी में शीर्ष पर रहे.

USA Vorwahlen Demokraten Barack Obama
तस्वीर: AP

सोनिया गांधी देश की सबसे लोकप्रिय महिला रहीं तो ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय कुमार लोकप्रिय अभिनेत्री और अभिनेता रहे.

युवा दिलों की धड़कन: इस सर्वेक्षण में राहुल गांधी भारत की सबसे लोकप्रिय हस्ती के रूप में सामने आए हैं. राहुल 29.11 फीसदी वोटों के साथ पहले पायदान पर रहे. अमिताभ बच्चन 25.11 फ़ीसदी मतों के साथ दूसरे, महेन्द्र सिंह धोनी 17.81 प्रतिशत वोटों के साथ तीसरे और सचिन तेंदुलकर 12.27 फ़ीसदी पाकर चौथे स्थान पर रहे. देशवासियों को यूनिक आईडी नंबर देने में जुटे नंदन निलेकणी इस सूची में आख़िरी पायदान पर रहे..

Sachin Tendulkar
तस्वीर: UNI

सचिन का जवाब नहीं: ऐसा लगता है कि सचिन और क्रिकेट एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं. सर्वेक्षण परिणाम पर नजर डालें तो मास्टर ब्लास्टर 51.25 फीसदी वोटों के साथ लोकप्रियता की दौड़ में पहले स्थान पर हैं. राहुल द्रविड़ को दूसरे स्थान के लिए 25.32 प्रतिशत वोट मिले. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अच्छे प्रदर्शन के बावजूद तीसरे स्थान पर रहे. स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह 0.14 फीसदी वोट हासिल कर अंतिम स्थान पर रहे.

2009 में ताइवान में आयोजित 13वीं रोइंग (नौकायन) चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले सूबेदार बजरंग लाल ताखर अन्य खेलों की श्रेणी में 21.14 फीसदी वोट प्राप्त कर आश्चर्यजनक रूप से पहले स्थान पर रहे. बिलियर्ड्‍स खिलाड़ी पंकज आडवाणी 20.45 फीसदी के साथ दूसरे, साइना नेहवाल तीसरे, विश्वनाथन आनंद चौथे और बॉक्सर विजेन्दर कुमार पांचवें स्थान पर रहे.

दुनिया की सबसे लोकप्रिय हस्ती: शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा वेबदुनिया सर्वेक्षण में भी दुनिया की सबसे चर्चित हस्ती रहे हैं. ओबामा 45.40 फीसदी वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे, जबकि भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 28.52 प्रतिशत वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. योग की बढ़ती लोकप्रियता का असर भी वेबदुनिया पोल पर दिखाई दिया. योग गुरु. स्वामी रामदेव इस सूची में तीसरे स्थान पर रहे, वहीं जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल अंतिम स्थान पर रहीं.

Die Filmstars Akshay Kumar und Aishwarya Rai Bachchan
तस्वीर: UNI

आडवाणी की लोकप्रियता घटी: दिल में प्रधानमंत्री बनने का ख़्वाब संजोने वाले बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की नजरों से प्रधानमंत्री पद की कुर्सी तो 'ओझल' हो ही चुकी है साथ ही उनकी लोकप्रियता भी दिनोंदिन कम होती जा रही है. पिछली बार शीर्ष रहे आडवाणी (3.97%) इस बार लोकप्रियता की दौड़ में दक्षिण भारत के नेता करुणानिधि से भी पीछे हैं. हालांकि बीजेपी के ही नरेन्द्र मोदी (30.54%) इस श्रेणी में पहले स्थान पर रहे. भारत चीन सीमा विवाद की खबरों के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी आख़िरी स्थान पर रहे.

सोनिया भारत की सबसे लोकप्रिय महिला: यदि महिलाओं की लोकप्रियता की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मुक़ाबले कोई भी महिला हस्ती नहीं ठहरती. सोनिया गांधी 47.75 फीसदी वोटों के साथ शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन को मात्र 19.51 प्रतिशत वोट मिले. मायावती और प्रतिभा पाटिल तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं. बीजेपी नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे इस श्रेणी में दसवें स्थान पर रहीं.

बरक़रार है नीली आंखों का जादू: पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. यही कारण है 2009 में एक भी फ़िल्म रिलीज़ नहीं होने के बाद भी ऐश लोकप्रिय अभिनेत्री की श्रेणी में पहले पायदान पर रहीं. उन्हें सर्वाधिक 51.30 फीसदी वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहीं बॉलीवुड सुंदरी कैटरीना कैफ़ को महज़ 24.12 फीसदी लोगों ने ही पसंद किया. आसिन तीसरे, प्रियंका चोपड़ा चौथे और करीना कपूर पांचवे स्थान पर रहीं.

अक्षय लोकप्रिय अभिनेता: 2009 में ब्लू, कम्बख़्त इश्क़ और चांदनी चौक टू चाइना जैसी फ़्ल़ॉप फिल्में देने के बावजूद खिलाड़ी अक्षय कुमार लोकप्रियता के मामले में शीर्ष पर बने हुए हैं. अक्षय को 37.80 फीसदी लोगों ने पसंद किया है जबकि 22.45 फीसदी वोटों के साथ शाह रुख़ ख़ान दूसरे स्थान पर रहे. आमिर ख़ान, सैफ अली ख़ान, ऋतिक रोशन और रजनीकांत क्रमश: तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर रहे.