रिपब्लिकन दावेदारों ने ओबामा को कोसा
१४ जून २०११2012 के राष्ट्रपति चुनावों के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दावेदारी कर रहे सात नेताओं ने सोमवार को पहली बहस में हिस्सा लिया. लेकिन खुद को एक दूसरे से बेहतर साबित करने के बजाय वे लोग बराक ओबामा पर पिल पड़े. उन्होंने ओबामा को आर्थिक मोर्चे पर पूरी तरह विफल बताया और उनके स्वास्थ्य सुधारों की भी जमकर आलोचना की.
ओबामा को कोसने में रिपब्लिकन उम्मीदवारी के इन दावेदारों ने एक दूसरे को पछाड़ने के कई मौके गंवा दिए. ओपीनियन पोल्स में सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर उभर रहे मैसेचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रूमनी ने कहा, "यह राष्ट्रपति विफल हो गए हैं. वह ऐसे मौके पर विफल हुए हैं जब अमेरिकी लोगों ने उन पर सबसे ज्यादा भरोसा किया कि वह नौकरियां पैदा करेंगे और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएंगे."
मिनेसोटा को पूर्व गवर्नर टिम पालेंटी ने ओबामा की हेल्थकेयर योजनाओं को ओबामाकेयर बताकर आड़े हाथों लिया. लेकिन रूमनी को सबसे कड़ी टक्कर दे रहे पालेंटी ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वन्द्वी के बारे में कुछ नहीं कहा.
2012 के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में ओबामा काफी आगे चल रहे हैं. उन्होंने हर सर्वेक्षण में भारी जीत हासिल की है. लेकिन हाल के कुछ दिनों में उनकी स्थिति खिसकनी शुरू हो गई है और रिपब्लिकन दावेदार इसका पूरा फायदा उठना चाहते हैं.
न्यू हैंपशर में हुई रिपब्लिकन दावेदारों की इस बहस को राष्ट्रीय टीवी पर प्रसारित किया गया. इस मौके पर रूमनी ने कहा, "इस मंच पर मौजूद कोई भी व्यक्ति ओबामा से बेहतर साबित होगा."
अमेरिकी सांसद मिशेल बाखमान ने सोमवार को ही अपनी दावेदारी पेश की. कुछ और उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं जिनमें 2008 में उपराष्ट्रपति पद का चुनाव हार चुकीं रिपब्लिकन नेता सारा पैलिन भी शामिल हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम