1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिबेरी सैक्स स्कैंडल के बीच म्युनिख-लियों का मैच

२१ अप्रैल २०१०

आज चैंपियंस ट्राफ़ी सेमीफाइनल में बायर्न म्युनिख की टीम अपने ही मैदान पर ओलंपिक लियों की टीम से भिड़ रही है. सुर्खियों में म्युनिख के लिए खेलने वाले फ़्रांसीसी खिलाड़ी फ़्रांक रिबेरी से जुड़ा सेक्स स्कैंडल है.

https://p.dw.com/p/N1tO
तस्वीर: AP

27 वर्षीय रिबेरी एक मानव व्यापार मामले के सामने आने के बाद से सुर्खियों में हैं जिसमें उन्हें और फ़्रांसीसी टीम में उनके साथी सिडनी गोवू को गवाह के तौर पर बुलाया गया था. फ़्रांस के कानूनी अधिकारियों ने सोमवार को एएफ़पी से कहा कि रिबेरी ने प्रोस्टिट्यूट से साथ संबंधों की बात स्वीकार की है लेकिन कहा है कि उसे पता नहीं था कि वह अवयस्क थी. खेल से पहले टीम का ध्यान सेमी फाइनल पर है. ट्रेनर लुइस फ़ान गाल का कहना है सेक्स स्कैंडल की मैदान पर कोई जगह नहीं है. वे कहते हैं, "जब तक जांच चल रही है, हमें अपना मुंह बंद रखना चाहिए."

जर्मन दैनिक बिल्ड के अनुसार विवाद के बावजूद रिबेरी की पत्नी उनके साथ है. पति के साथ एकजुटता दिखाने के लिए रिबेरी की पत्नी वहीबा बुधवार रात अलियांस एरीना में मौज़ूद होंगी. रिबेरी ने वहीबा से 2002 में शादी की थी. शादी के लिए रिबेरी ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था. उनके चार और दो साल के दो बच्चे हैं.

रिबेरी ने मंगलवार को टीम के साथियों के साथ प्रैक्टिस में हिस्सा लिया लेकिन बाद में उन्हें अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के सामने नहीं आने दिया गया. टीम सहयोगियों फ़िलिप लाम और डानियन फ़ान बाइटेन ने प्रेस कांफ़्रेंस में स्वीकार किया कि उन्हें इस मामले पर कुछ भी नहीं कहने की हिदायत दी गई है. अब यह मामले की सुनवाई करने वाले जज पर निर्भर करता है कि रिबेरी पर आरोप मढ़े जाते हैं या नहीं. अगर मुक़दमा चलता है और रिबेरी देषी पाए जाते हैं तो उन्हें तीन साल क़ैद और 45 हज़ार यूरो के जुर्माने की सज़ा हो सकती है.

स्कैंडल का प्रभाव ओलंपिक लियों की टीम पर भी है क्योंकि सिडनी गोवू उस टीम में हैं. दूसरी ओर आइसलैंड की ज्वालामुखी का असर भी लियों पर पड़ा है. टीम ने लियों से हवाई अड्डों के बंद रहने के कारण म्युनिख तक की 800 किलोमीटर की दूरी मिनी बसों में तय की है. फिट रहने के लिए खिलाड़ियों का मसाज़ किया जा रहा है और उन्हें ट्रेनर ने फिटनेस एक्सरसाइज़ के अलावा टहलने की हिदायत दी है. बायर्न म्युनिख क्लब के प्रमुख कार्ल-हाइन्त्स रुम्मेनिग्गे का कहना है, "चांस फ़िफ़्टी-फ़िफ़्टी है, हम मौक़े का लाभ उठाने और फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे."

मंगलवार को इटली के मिलान में हुए दूसरे सेमी फाइनल के पहले लेग में बार्सिलोना की टीम इंटर मिलान से 3-1 से हार गई थी.

रिपोर्ट: एजेंसिंया/महेश झा

संपादन: आभा मोंढे