रूसी मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की घोषणा
१३ सितम्बर २००७रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आसन्न राष्ट्रपति चुनावों से छ- महीने पहले वित्त विशेषज्ञ विक्तोर जुबकोव को अचानक प्रधानमंत्री क्या बनाया है, उनके उत्तराधिकार की बहस छिड़ गई है.
स्वयं जुबकोव ने आज संसद में हुई अपनी पेशी में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने की घोषणा की है और कहा है कि हर हालत में एक संरचनात्मक परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि उनके विचार में सरकार की संरचना इस समय समयानुकूल नहीं है.
जुबकोव की नियुक्ति का रूसी संसद के अधिकांश सदस्यों ने स्वागत किया है. शुक्रवार को होनेवाले मतदान में जुबकोव के चुने जाने में कोई बाधा इसलिए भी नहीं है कि राष्ट्रपति समर्थक पार्टी एकीकृत रूस उम्मीदवारी का समर्थन कर रही है और उसका संसद में बहुमत है.
दक्षिणपंथी व्लादीमिर शिरीनोव्स्की ने भी जुबकोव का समर्थन करने की घोषणा की है. उनका कहना है कि जुबकोव सही चुनाव हैं, ऐसे व्यक्ति की हमें ज़रूरत है.
और जुबकोव स्वयं देश में परिवर्तन लाने के अलावा राष्ट्रपति की कुर्सी की ओर भी देख रहे हैं. उन्होंने आज इस संभावना से इंकार नहीं किया कि वे अगले साल होनेवाले चुनाव में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री के रूप में यदि वे कुछ कर पाते हैं तो इससे इंकार नहीं किया जा सकता.
राजनैतिक पर्यवेक्षकों को पहले से ही उम्मीद थी कि नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर वे अपने नज़दीकी राजनीतिज्ञ को राष्ट्रपति पद की दौड़ में लाएंगे लेकिन किसी को जुबकोव के नाम की उम्मीद नहीं थी.
रविवार को 66 साल को हो रहे विक्तोर जुबकोव 90 के दशक में सेंट पीटर्सबर्ग में पुतिन के साथ काम कर चुके हैं और उम्मीद की जा सकती है कि वे पुतिन की राजनीति और उनकी विरासत को आगे बढ़ाएंगे जो रूस को विश्व में फिर से शक्तिशाली स्थान दिलाने पर लक्षित है.