1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरबों डॉलर कमाते हैं रूस के सरकारी अधिकारी

१९ अप्रैल २०१८

रूसी राष्ट्रपति कार्यालय ने अधिकारियों की सालाना कमाई के आंकड़े जारी किए हैं जिनसे सरकार में शामिल अमीर लोगों के बारे में जानकारी मिलती है. हालांकि कई अधिकारियों की असल कमाई का अंदाजा लगाना अब भी मुश्किल है.

https://p.dw.com/p/2wJaQ
Double von Politikern 14th IAAF World Athletics Championships Moskau Wladimir Putin
तस्वीर: Getty Images

इस सूची में एक सांसद ऐसे भी हैं जिनकी कमाई पिछले एक साल की तुलना में करीब 230 गुना बढ़ गई है. कुछ अधिकारियों की तो बीवियां ही उन से कमाई के मामले में काफी आगे हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के निजी संपत्ति को लेकर दुनिया भर में उत्सुकता है लेकिन इस सूची पर भरोसा करें तो वो बहुत ज्यादा अमीर नहीं हैं. 2017 में उनकी घोषित आय के मुताबिक उन्होंने करीब 302,000 डॉलर की कमाई की है. उनकी घोषित संपत्तियों में एक 77 वर्गमीटर का अपार्टमेंट और गैरेज है इसके साथ ही 1500 वर्ग मीटर की एक जमीन का टुकड़ा भी है. बीते सालों की उनकी कमाई या संपत्ति का इस सूची में कोई जिक्र नहीं किया गया है.

Moskau TV-Interview Ministerpräsident Dmitrij Medwedew
तस्वीर: picture-alliance/AP/Sputnik/A. Astafyev

इस बीच रूस के प्रधानमंत्री दिमित्री मेद्वेद्वेव पर भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चला रहे लोगों ने भारी संपत्ति रखने का आरोप लगाया है. मेद्वेद्वेव ने करीब 140,000 डॉलर की आय, एक फ्लैट और एक जमीन के टुकड़े का एलान किया है. राष्ट्रपति के दफ्तर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने 233,830 डॉलर की कमाई का ब्यौरा दिया है. हालांकि उन्होंने तातियाना नावका से शादी की है. तातियाना ओलंपिक में आइस डांसिंग की चैम्पियन हैं और दो उपक्रम की मालकिन हैं जिसे सरकारी ठेकों का फायदा मिलता है. यह जानकारी रूसी समचार एजेंसी न्यूजफैक्स ने दी है. नावका का नाम पिछले साल पनामा पेपर्स विवाद में भी आया था. बीते साल उन्होंने करीब 3,270,752 डॉलर की कमाई की जो 2016 की तुलना में करीब 66 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह संस्कृति मंत्री व्लादीमिर मेदिंस्की की पत्नी की कमाई भी उनके पति से बहुत ज्यादा है. इंटरफैक्स से जारी आंकड़ों के मुताबिक वे कई प्रॉपर्टी और एडवर्टाइजिंग कंपनियों की निदेशक हैं.

Suleyman Kerimow Milliardär und Duma-Abgeordneter
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Y. Kochetkov

आरबीके अखबार के मुताबिक वरिष्ठ रूसी अधिकारियों की औसत कमाई पिछले साल करीब 18 फीसदी बढ़ गई है. ये हालत तब है कि जब देश की अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी से निकलने के लिए संघर्ष कर रही है और स्थिति में बहुत कम सुधार हुआ है. रूसी संसद में सबसे अधिक कमाई करने वाले शख्स का नाम है ग्रिगोरी अनिकेयेव. 2017 में उनकी कमाई 65,000,000 डॉलर से ज्यादा है. बीते साल में उनकी कमाई करीब आठ गुना बढ़ गई. मीट का कारोबार करने वाले अनिकेयेव को फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के सर्वाधिक अमीर 200 लोगों की सूची में शामिल किया है.

अमीर सांसदों में सुलेमान केरीमोव भी हैं जिनकी कमाई 2016 में 230 गुना बढ़ गई है. फिलहाल उन पर फ्रांस में टैक्स धोखाधड़ी करने का मामला चल रहा है. पिछले साल उन्हें नीस शहर में गिरफ्तार किया गया था. उन पर फ्रेंच रिवियेरा में कुछ आलीशान संपत्तियों को खरीदने में टैक्स की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया.

एनआर/एमजे (एएफपी)