रूसी विमान हादसे पर बने हुए हैं सवाल
२ नवम्बर २०१५इस हादसे को रूस के इतिहास में सबसे बुरा विमान हादसा बताया जा रहा है. हादसे में विमान पर सवार सभी 224 लोगों की जान चली गयी. टेक ऑफ के महज 20 मिनट बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और हवा में ही क्रैश हो गया. रूसी विमान कंपनी कोगलीमाविया के उपनिदेशक अलेक्सांडर स्मिरनोव ने मॉस्को में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में कहा, "मशीन में तकनीकी खराबी का ऐसा कोई कॉम्बीनेशन नहीं है, जिससे जहाज हवा में ही इस तरह टूट जाए."
अलेक्सांडर स्मिरनोव ने कहा कि एक ही मुमकिन वजह समझ आती है और वह है "किसी तरह का बाहरी कारण". उन्होंने कहा कि जहाज इतनी जल्दी नियंत्रण के बाहर चला गया कि पायलटों को उसे संभालने का मौका भी नहीं मिला, "क्रू के लिए स्थिति पूरी तरह नियंत्रण के बाहर थी, यही वजह है कि एक बार भी उन्होंने संपर्क साधने या खबर देने की भी कोशिश नहीं की." उन्होंने कहा कि जहाज "उड़ नहीं, गिर रहा था", इसलिए कुछ भी नहीं किया जा सकता था. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तकनीकी रूप से विमान बेहतरीन स्थिति में था.
आईबी/एमजे (डीपीए, एएफपी)