रूसी संसद का उकसावे भरा निर्णय
२५ अगस्त २००८रूसी संसद के दोनों सदनों के लिए मामला स्पष्ट है. जॉर्जिया हमलावर है और वह दक्षिण ओसेतिया में जनसंहार के लिए ज़िम्मेदार है. इसलिए सांसदों ने एकमत फैसला किया कि दक्षिण ओसेतिया और अबखाज़िया की जॉर्जिया से स्वतंत्रता को मान्यता मिलनी चाहिए. इस फैसले का राष्ट्रपती दिमित्री मेद्वेदेव के लिए केवल सिफारिशी महत्व है, वह बाध्यकारी नहीं है. रूसी संसद के निचले सदन दूमा के अध्यक्ष बोरिस ग्रिसलोव ने ख़ासकर पश्चिमी देशों की तरफ इशारा करते हुए कहा:
"हमें कोई शक नहीं है कि रूस का अभियान वैध और उचित था. यह अभियान हमलावर साकाशविली के अक्रमण का जवाब था. जॉर्जिया के राष्ट्रपति साकाशविली ने स्थिति को अस्थिर बनाया."
दूमा के फ़ैसले की आलोचना हो रही है. जर्मनी के सरकारी प्रवक्ता थोमास स्टेग ने कहा कि जॉर्जिया की संप्रभूता और क्षेत्रीय अखंडता पर किसी को सवाल उठाने का हक नहीं है. जर्मन चांसलर आंगला मैर्कल ने इस बात पर ज़ोर दिया कि शीत युद्ध के विपरीत आज स्थिति अलग है:
"स्वतंत्र देशों की अपनी आज़ादी होनी चाहिए और रूस को भी खुद को पश्चिम की ओर खोलना चाहिए. कई क्षेत्रों में उसने ऐसा किया भी है. समय की सुई तो पीछे की तरफ नहीं जा सकती."
दक्षिण ओसेतिया और अबखाज़िया जॉर्जिया का हिस्सा हैं, लेकिन वहाँ की आबादी खुद को जॉर्जिया का हिस्सा नहीं मानती. कई लोगों के पास रूसी पासपोर्ट भी हैं. 8 अगस्त को रूस ने दक्षिण ओसेतिया में घुसकर जॉर्जिया की सेना को टक्कर दी. जॉर्जिया के सैनिक वहाँ अपने देश की सत्ता मज़बूत बनाना चाहते थे. 2000 लोग इस संधर्ष में मारे गए थें. विडंबना यह है कि जब कोसोवो ने कुछ महिने पहले सर्बिया से अपनी स्वतंत्रता घोषित की थी, तो रूस ने सर्बिया का साथ दिया था और कोसोवो को दुनियाभर के देशों के विपरित मान्यता नहीं दी थी. उस समय रूस का कहना था कोसोवो कि स्वतंत्रता को मान्यता देकर एक जोखिमभरा उदाहरण पेश किया गया है. रूस आज स्वयं इस उदाहरण पर चलते हुए तर्क देता है कि यदि कोसोवो को सर्बिया से अलग होने का अधिकार है, तो अबख़ाज़िया और दक्षिण ओसोतिया को जॉर्जिया से अलग होने का अधिकार क्यों नहीं हो सकता?