रूस: नाइटक्लब में धमाका, 109 की मौत
५ दिसम्बर २००९धमाके के वक्त पर्म शहर के बीचों बीच लैम हॉर्स नामके इस नाइटक्लब में क़रीब 200 लोग मौजूद थे. शुक्रवार और नाइटक्लब की आठवीं सालगिरह होने की वजह से बड़ी संख्या में युवा पार्टी मना रहे थे. इस दौरान खाना पीना चल रहा था और आतिशबाज़ी भी हो रही थी, लेकिन तभी क़रीब सवा ग्यारह बजे ज़ोरदार धमाका हुआ. देखते ही देखते पूरे नाइटक्लब में धुंआ छा गया.
हादसे के घंटे भर बाद ही अधिकारियों ने कहा कि 76 लोगों की मौत हो चुकी है. लेकिन जैसे जैसे बचाव का काम आगे बढ़ता रहा मृतकों की संख्या भी बढ़ती चली गई. क़रीब पांच घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद अधिकारियों ने कहा कि 101 लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से ज़्यादा लोग घायल हैं. नाइटक्लब के इर्द गिर्द गलियों में भी कई लोग हादसे की चपेट में आए. ज़्यादातर लोगों की मौत दम घुटने की वजह से हुई.
शुरुआती जांच के बाद ही अधिकारियों ने साफ कर दिया कि यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है. एक जांच अधिकारी ने इतर तास से कहा कि, ''हम आतंकवादी हमले की बात नहीं कर रहे हैं. हम आग से बचाव के नियमों की अनदेखी की जांच कर रहे हैं.'' रूस के आपातकालीन मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी बयान जारी कर कहा, ''धमाका आतिशबाज़ी के चलते हुआ.''
राजधानी मॉस्को से 14,00 किलोमीटर दूर पर्म रूस का छठा सबसे बड़ा शहर है. इसी साल आतिशबाज़ी के चलते नाइटक्लब में हुए धमाके का यह दूसरा बड़ा मामला. जनवरी में बैंकॉक में भी इसी तरह के हादसे के चलते 65 लोगों की जान गई थी.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़