1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूस पर जॉर्जिया ने लगाए नए आरोप

१४ अगस्त २००८

रूस और जॉर्जिया में जारी विवाद के बीच अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडोलीज़ा राइस फ़्रांसीसी राष्टपति से मिली है जबकि जर्मन विदेशमंत्री फ़्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर ने विवाद के निबटारे के लिए रूस और अमेरिका के संवाद का पक्ष लिया है

https://p.dw.com/p/ExOq
जारी है विवादतस्वीर: AP

जॉर्जिया ने आरोप लगाया है कि रूस अभी भी देश के पश्चिमी हिस्से में अतिक्रमण कर रहा है और बारूदी सुरंगे बिछा रहा है तो एक अमेरिकी अधिकारी ने गुमनामी की शर्त पर समाचार एजेंसी एपी को बताया है कि रूसी सैनिक वापसी में जॉर्जिया के हवाई अड्डों और सैन्य ढांचे को नष्ट कर रहे हैं ताकि जॉर्जिया को अगली लड़ाई लड़ने लायक नहीं रहने दिया जाए.

Georgien Präsident Michail Saakaschwili in Gori
साकाशविलीतस्वीर: AP

और इस सब के बीच जॉर्जिया की संसद ने एकमत से स्वतंत्र देशों के राष्ट्रकुल सीआईएस को छोड़ने का फ़ैसला किया है जो स्वतंत्र हुए पूर्व सोवियत गणतंत्रों का संगठन है. जॉर्जिया के राष्ट्रपति मिख़ाइल साकाशविली ने टिफ़लिस में तुर्की के प्रधानमंत्री एरदोआन के साथ भेंट के बाद कहा है कि आर्थिक और नागरिक ठिकानों पर अधिकांश बमों का गिरना दिखाता है कि रूसी हमले का सिर्फ़ अबखासिया या दक्षिण ओसेतिया से लेना देना नहीं है.

उधर मॉस्को में राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से भेंट के बाद जॉर्जिया के विद्रोही क्षेत्रों दक्षिण ओसेतिया और अबख़ासिया के नेताओं ने कहा है कि जॉर्जिया से आज़ादी उनका लक्ष्य है. अमेरिका पर दबाव बनाते हुए रूस के विदेशमंत्री सेरगेई लावरोव ने जॉर्जिया को अमेरिका की विशेष परियोजना बताते हुए कहा है कि अमेरिका को अपनी छवि और सहयोग जिसके लिए साझा क़दमों की ज़रूरत है, के बीच चुनाव करना होगा.

जॉर्जिया के साथ निकट संबंधों के कारण अमेरिका इस विवाद में हिस्सेदार बन गया है. अमेरिकी विदेशमंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने रूस को अलग थलग होने की चेतावनी दी थी. जॉर्जिया जाते हुए राइस ने आज संघर्षविराम में मध्यस्थता करने वाले फ़्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी के साथ बातचीत की है. शुक्रवार को वे टिफ़लिस में राष्ट्रपति मिख़ाइल साकाशविली से मिलेंगी. उनकी मॉस्को जाने की कोई योजना नहीं है लेकिन बुधवार को उन्होंने रूसी विदेशमंत्री लावरोव के साथ टेलिफ़ोन पर बात की.

Deutschland Außenminister Frank-Walter Steinmeier zu Georgien und Russland
श्टाइनमायरतस्वीर: AP

इस बीच जर्मनी विवाद के समाधान के लिए रूस और अमेरिका के बीच संवाद का पक्ष ले रहा है. विदेशमंत्री फ़्रांक-वाल्टर श्टाइनमायर ने यूरोपीय संघ से विवाद में संतुलित रुख अपनाने को कहा है. उनका कहना है कि रूस के बिना स्थिरता संभव नहीं है.

आज उन्होंने जर्मन संसद की विदेशनैतिक समिति को संबोधित किया और जॉर्जिया की स्थिति और जर्मनी पर उसके प्रभाव के बारे में जानकारी दी. चांसलर अंगेला मैरकेल शुक्रवार को सोची में रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव से मिल रही है और अगले सप्ताह उनकी साकाशविली से मिलने की योजना है.