रूस में विमान हादसा, सभी 88 यात्रियों की मौत
१५ सितम्बर २००८सात बच्चे और 21 विदेशी नागरिक मारे गए हैं जिनमें अज़रबाइजान, यूकरेन, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, लात्विया, अमेरिका, जर्मनी, तुर्की और इटली के नागरिक शामिल हैं.
एरोफ्लॉट के अधिकारियों के मुताबिक ज़मीन पर उतरते समय विमान से संपर्क टूट गया. क़रीब 1800 मीटर की ऊंचाई पर उसमें विस्फोट हुआ और वह पर्म शहर की सीमा के अंदर, उराल पहाड़ों में जा गिरा.
पर्म शहर की एक महिला ने दुर्घटना के बारे में बताया, "मैने विस्फोट को महसूस किया. फिर मेरी बेटी मेरे कमरे में आई और चिल्लाकर उसने मुझसे पूछा कि क्या लड़ाई शुरू हो गई है? हमारे प़ड़ोसियों ने भी देखा कि किस प्रकार आसमान में ही विमान में आग लग गई थी. ऐसा लग रहा था कि कोई धूमकेतु है."
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहतकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और विमान में लगी आग बुझाने में दो घंटे लगे.
रूसी टीवी पर राष्ट्रीय जांच समिति के प्रवक्ता व्लादिमीर मार्किन ने बताया कि "शुरुआती तहकीकात से यही पता चलता है कि यह प्लेन क्रैश तकनीकी खराबी के कारण हुआ और शायद विमान के इंजन में कोई खराबी थी." जांचकर्ताओं को विमान में से दो ब्लैक बॉक्स मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि यह दुर्घटना रूसी विमान सेवा के लिए एक बड़ा धचका है क्योंकि लंबे समय से विमान सुरक्षा सेवा को लेकर संदेह व्यक्त किया जाता रहा है. दूसरी तरफ रूसी विमान सेवा एरोफ्लॉट के कार्यकारी अध्यक्ष लियू कोश्लाकोव ने अपनी विमान सेवा का बचाव करते हुए कहा, "ज़ाहिर है किसी कंपनी का रिकॉर्ड आप उसके सुरक्षा रिकॉर्ड से ही प्राप्त कर सकते हैं. हमरी सेवा पिछले 15 वर्षों में यूरोप की सबसे विश्वस्नीय और सुरक्षित कंपनियों में से एक है. पिछली विमान दुर्घटना 1994 में हुई थी."
लेकिन पिछले दो साल में रूस में यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है. अगस्त 2006 में सेंट पीटर्सबर्ग जाने वाला एक अन्य टूपोलेव विमान, यूकरने में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 170 लोग मारे गए थे.