1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रेम्ब्रांट के चित्र की लंदन में नीलामी

५ मार्च २०१२

डच सुनहरे दिनों की रंगीन यादों के 15 ऐतिहासिक दस्तखत इस साल जुलाई में लंदन में नीलाम होंगे. रेम्ब्रांट के एक शाहकार समेत 15 पेंटिंग से नीलामीघर क्रिस्टी को करीब दो करोड़ डॉलर जुटा लेने की उम्मीद है.

https://p.dw.com/p/14FE4
तस्वीर: Beurs van Berlage

यह चित्र समाजसेवी डच संग्राहक पीटर और ओल्गा ड्रीसमान की मिल्कियत हैं. इसी साल की 3 जुलाई को इनकी कुछ और ब्रिटिश चित्रों के साथ नीलामी के लिए बोली लगेगी. इन चित्रों को किसी एक मालिक के पास मौजूद 17वीं सदी का सबसे अहम संग्रह कहा जा रहा है जो हाल के वर्षों में पहली बार बिक्री के लिए पेश हो रहा है. इन सबकी कुल कीमत करीब 3 करोड़ डॉलर बताई जा रही है.

क्रिस्टी के पुराने मास्टर पेंटिंग विभाग के अंतरराष्ट्रीय सह अध्यक्ष रिचर्ड नाइट का करना है कि इन चित्रों के मालिक ड्रीसमान अपनी कला संग्रह की अभिरुचि में कुछ बदलाव कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने इन चित्रो के बेचने का फैसला किया है. इस संग्रह में रेम्ब्रांट का ए बस्ट ऑफ ए मैन की गॉर्गेट एंड कैप भी है. जुलाई 1626 की तारीख वाली इस पेंटिंग की कीमत 1.20 से 1.89 करोड़ डॉलर के बीच बताई जा रही है. क्रिस्टी ने बताया कि इसके छोटे आकार से इसकी चमक कम नहीं हुई है. रेम्ब्रांट ने प्रकाश और छाया का जिस तरह से इस्तेमाल किया है वो दुर्लभ है. यह चित्र इतालवी चित्रकार कारवाजियो से उधार ली गई शैली का संकेत करता है. 2006 में इस चित्र को एमस्टरडम के रिज्क्सम्यूजियम में रेम्ब्रांट कारवाजियो प्रदर्शनी के दौरान पेश भी किया गया था.

Ausstellungstipps vom 07.08.2009 Rembrandt komplett in Amsterdam
तस्वीर: Beurs van Berlage

क्रिस्टी ने इससे पहले रेम्ब्रांट के चित्र की सबसे बड़ी नीलामी 2009 में की थी तब मैन विद आर्म्स अकिम्बो रिकॉर्ड 3.3 करोड़ डॉलर में बिकी थी. वैसे सारे हिसाब मिलाए जाएं तो 2000 में पोर्ट्रेट ऑफ एन एल्त्जे उएल्नबुर्ग की बिक्री इनमें सबसे बड़ी है उस जमाने में वह 3.13 करोड़ डॉलर में बिकी थी.

इन चित्रों में एक और बड़ी कृति विलेम फटन डे वेल्डे की शिपिंग इन ए काम भी है. यह एक समुद्री दृश्य है और इसकी कीमत 39 लाख से 55 लाख डॉलर के आस पास बताई जा रही है.

नीलामी से पहले यह संग्रह दुनिया भर में घूम के आएगा. मार्च में दोहा से शुरू हो रहा सफर मॉस्को, न्यूयॉर्क, एम्सटरडम होता हुआ लंदन तक पहुंचेगा. मुमकिन है कि यह हांगकांग भी जाए. कतर की राजधानी से सफर शुरू करना कोई हैरत की बात नहीं क्योंकि बाजार के जानकार इस बात से वाकिफ हैं कि खाड़ी का यह देश बौद्धिक संपदाओं का भी एक बड़ा केंद्र बनने की तैयारी में हैं. कतर के म्यूजियम को भरा पूरा बनाने के लिए खूब पैसे खर्च किए जा रहे हैं. कीमतों के आधार पर देखें तो पिछले साल कतर सबसे बड़ा खरीदार हुआ है.

हाल के कुछ सालों में कतर ने जो बड़ी खरीदारी की है उनमें 2007 में खरीदी गई मार्क रोक्थ की व्हाइट सेंटर भी है जिसे सोदबी ने 7.28 करोड़ डॉलर में बेची. इसके अलावा पॉल सेजाने की कार्ड प्लेयर सीरीज के लिए 25 करोड़ डॉलर दिए गए. निजी समझौते में हुई यह खरीदारी अब तक की सबसे बड़ी खरीदारी है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः आभा मोंढे