1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैंकिंग में नहीं, कमाई में अव्वल शारापोवा

३ अगस्त २०११

मारिया शारापोवा ने भले ही 2008 के बाद से कोई ग्रैड स्लैम खिताब न जीता हो लेकिन अब भी वह दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. लगातार सातवें साल रूस की शारापोवा फोर्ब्स की सूची में सबसे ऊपर हैं.

https://p.dw.com/p/12A8x
सबसे कमाऊ महिला खिलाड़ीतस्वीर: AP

तीन बार ग्रैड स्लैम जीत चुकीं शारापोवा अपने खिताबों की संख्या नहीं बढ़ा पाई हैं, अलबत्ता पिछले महीने वह विम्बलडन के फाइनल में जरूर पहुंची थीं. लेकिन कमाई के मामले में वह अपनी साथी खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं. चर्चित पत्रिका फोर्ब्स की सूची में लगातार सातवें साल वह सबसे ऊपर बनी हुई हैं.

शारापोवा 2.5 करोड़ डॉलर की आमदनी के साथ सबसे ऊपर हैं. उनकी कमाई का ज्यादातर हिस्सा टेनिस कोर्ट से बाहर विज्ञापनों से आता है. शारापोवा की कमाई अपनी निकटम प्रतिद्वंद्वी डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी से दोगुनी है. इस वक्त वोज्नियाकी ही दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. मारिया शारापोवा पांचवें पायदान पर हैं.

Flash-Galerie Russland Tennis
तस्वीर: AP

अमेरिका की रेसिंग ड्राइवर डैनिका पैट्रिक इस सूची में 1.2 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं. उनके बाद टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम, बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स और सेरेना विलियम्स का नंबर आता है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नौ महिला खिलाड़ियों में पहले सात स्थानों पर टेनिस खिलाड़ी हैं जिनमें पिछले साल 80 लाख डॉलर कमाने वाली चीन की ली ना को भी रखा गया है. इस साल उन्होंने फ्रेंच ओपन में जीत दर्ज कर सबको चौंका दिया.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 महिला खिलाड़ियों के नामः

1. मारिया शारापोवा, 2.5 करोड़ डॉलर (रूस, टेनिस)

2. कैरोलीन वोज्नियाकी 1.25 करोड़ डॉलर (डेनमार्क, टेनिस)

3. डैनिका पैट्रिक 1.2 करोड़ डॉलर (अमेरिका, मोटर रेसिंग)

4. वीनस विलियम 1.15 करोड़ डॉलर (अमेरिका, टेनिस)

5. किम क्लाइस्टर्स 1.1 करोड़ डॉलर (बेल्जियम, टेनिस)

6. सेरेना विलियम्स 1.05 करोड़ डॉलर (अमेरिका, टेनिस)

7. किम युना 1 करोड़ डॉलर (फिगर स्केटिंग, दक्षिण कोरिया)

8. ली ना 80 लाख डॉलर (चीन, टेनिस)

9. अना इवानोविच 60 लाख डॉलर (सर्बिया, टेनिस)

10. पाउला क्रेमर 55 लाख डॉलर (अमेरिका, गोल्फ)

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें