1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रैकिंग में कोहली की विराट छलांग

८ फ़रवरी २०११

टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे रैकिंग में जोरदार छलांग लगाई. लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे विराट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे. मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर टेस्ट रैकिंग के शीर्ष पर.

https://p.dw.com/p/10CdC
तस्वीर: AP

22 साल के विराट कोहली बीते एक दशक में सबसे युवा खिलाड़ी हैं जो इतनी कम उम्र में वनडे रैंकिंग के दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं. सिर्फ 45 वनडे खेलने वाले विराट आईसीसी रैंकिंग में 784 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. चार शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत विराट इस जगह पर पहुंचे हैं. इतने ही अंक दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज एबी डिवीलियर्स के भी है, वह भी दूसरे पायदान पर हैं.

सात फरवरी को जारी हुई नई रैंकिंग में बहुत ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हुए हैं. वनडे में हाशिम अमला पहले नंबर के बल्लेबाज बने हुए हैं. टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवे और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर नौवें पायदान पर विराजमान हैं.

टेस्ट रैंकिंग में जोरदार फॉर्म में चल रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही सबसे ऊपर हैं. हालांकि उनके भी 883 अंक हैं और जॉक कालिस के भी इतने ही अंक हैं. कालिस नंबर की कुर्सी सचिन के साथ साझा कर रहे हैं. विस्फोटक वीरू छठे और लक्ष्मण रेखा खींचकर भारत के लिए कई मैच बचाने वाले वीवीएस लक्ष्मण नौवें स्थान पर हैं.

टीमों की रैंकिंग में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. टीम इंडिया अब भी पहले नंबर की टेस्ट टीम है. वनडे रैंकिंग की चोटी पर रिकी पोंटिंग की ऑस्ट्रेलियन ब्रिग्रेड सवार है. वनडे रैंकिंग भारत दूसरे स्थान पर हैं. अब नजरें वर्ल्ड कप पर हैं, टूर्नामेंट विश्वविजेता भी तय करेगा और रैकिंग की बादशाहत भी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजऩ