1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रोजर फेडरर भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर

२७ जनवरी २०११

दुनिया के नंबर एक रफाएल नडाल के बाद अब रोजर फेडरर भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए हैं. फेडरर को 2008 के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने लगातार सेटों में हरा दिया. यह लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम है, जो फेडरर के हाथ नहीं आया.

https://p.dw.com/p/105u0
जोकोविच से परास्त फेडररतस्वीर: AP

जोकोविच ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए फेडरर को 7-6, 7-5, 6-4 से पराजित कर दिया. फेडरर के खिलाफ जोकोविच का रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने पिछली बार अमेरिकी ओपन में भी फेडरर को बाहर किया था.

वह मुकाबला भले ही पांच सेटों तक चला हो, यहां सर्बिया के जोकोविच ने तीन सेटों में ही फेडरर को निपटा दिया. जीत के बाद जोकोविच ने कहा, "मैं बेहद दबाव में था. हाल के दिनों में यह मेरा सबसे अच्छा मैच रहा. मुझे कई जगह चांस भी लेना पड़ा. दूसरे सेट में मैं 2-5 से पिछड़ गया. अगर मैं वह सेट हार गया होता तो भगवान ही जाने कि मैच किधर जाता."

Flash-Galerie Australian Open Djokovic
तस्वीर: AP

दूसरी वरीयता प्राप्त और टेनिस इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी समझे जाने वाले मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन रोजर फेडरर ने पहले सेट में बेहद सुरक्षात्मक खेल दिखाया और इसका खामियाजा उन्हें हार के साथ चुकाना पड़ा. जोकोविच ने फेडरर के खेल को तार तार करते हुए टाईब्रेक में उन्हें 7-3 से हरा दिया.

तीसरे सेट में जोकोविच ने फेडरर पर 2-1 की बढ़त बना ली. लेकिन अब तक 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर ने आसानी से हार न मानने की ठान रखी थी. उन्होंने वापसी करते हुए मुकाबला 4-4 पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद जोकोविच को रोक नहीं पाए.

US OPen Tennis Championship Roger Federer Schweiz 2010 Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इसके साथ 2003 के बाद यह पहला मौका है, जब ऐसा वक्त आ गया है कि रोजर फेडरर के पास एक भी ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी न हो. पिछले साल वह सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीत पाए थे, जिसके बाद के तीनों ग्रैंड स्लैम रफाएल नडाल ने जीते.

इस जीत के साथ ही जोकोविच रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनका मुकाबला एंडी मरे या डेविड फेरर में से किसी एक से होगा. फेडरर की हार के 24 घंटे पहले ही दुनिया के पहले नंबर के खिलाड़ी रफाएल नडाल चोटिल होने के बाद डेविड फेरर से क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार चुके हैं.

इसके बाद तय हो गया है कि नडाल और फेडरर फाइनल मैच स्टेडियम में बैठ कर देखेंगे, ग्राउंड में नहीं होंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें