लीबिया के विद्रोहियों ने 10 करोड़ डॉलर का तेल बेचा
९ मई २०११मुअम्मर गद्दाफी की सेना से लड़ रहे विद्रोहियों को सबसे ज्यादा धन, खाना और दवाइयों की जरूरत है. इस कारण पश्चिमी और अरब देशों ने मदद का वादा किया. अबु धाबी में लीबिया की विपक्षी राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान एक विद्रोही ने जानकारी दी, "अब तक 10 लाख बैरल तेल 10 करोड़ डॉलर में बेचा गया है. इस पैसे का इस्तेमाल रोजमर्रा की चीजों की आपूर्ति के लिए किया जाएगा. लीबिया के कच्चे तेल के पैसे का भुगतान कतर के एक बैंक खाते से किया गया है."
जैसे ही विद्रोहियों ने लीबिया के पूर्वी शहरों में मुख्य तेल भंडारों को अपने नियंत्रण में लिया कतर ने तेल बेचने में मदद करने का प्रस्ताव रखा था.
विद्रोही सूत्र के मुताबिक "हमने दोहा में एक तेल और गैस सपोर्ट ग्रुप बनाया है और अब वहां हमारा ऑफिस है. कतर कच्चे तेल की मार्केटिंग करने और बेचने में हमारी मदद कर रहा है. हमारा मुख्य लक्ष्य फिलहाल दक्षिणी यूरोप है." लीबिया के राष्ट्रीय तेल निगम पर पर संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगा रखा है.
इस बीच लीबिया के विद्रोही और गद्दाफी की सेना के बीच मिसराता के आसपास संघर्ष जारी है. नाटो के विमान सरकारी ठिकानों पर लगातार हमले कर रहे हैं. नाटो ने बताया कि रविवार को उसने 159 ठिकानों पर हमला किए.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार