लेवरकूजन ने डॉर्टमुंड का इंतजार लंबा किया
२३ अप्रैल २०११दूसरे नंबर पर चल रहा लेवरकूजन शनिवार को हार गया होता तो शीर्ष पर चल रही बोरोसिया डॉर्टमुंड जीत का सेहरा आसानी से अपने सर बांध लेती, जिसने शनिवार को ही एक दूसरे मुकाबले में बोरोसिया मुएंशनग्लाडबाख को हरा दिया. लेकिन विडाल ने ऐसा नहीं होने दिया. डॉर्टमुंड को लीडर बनने के लिए अब कम से कम एक हफ्ते इंतजार करना होगा.
लेवरकूजन को अच्छी तरह पता था कि हार या बराबरी उनकी उम्मीदों को तोड़ देगी इसलिए वो शुरू से ही सुरक्षात्मक हो कर खेल रहे थे. गिल्फी थोर ने हॉफेनहाइम को 28वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन मिशाल काडिलेक ने 40वें मिनट में गोल बराबर कर दिया. इसके बाद विडाल ने अचानक हमला बोला और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही लेवरकूजन और डॉर्टमुंड के बीच अंक का फासला पांच अंको से कम हो गया है. 3 मुकाबले अभी बाकी हैं.
स्टुटगार्ड, काइजरलाउटर्न जीते
उधर बायर्न म्युनिख ने मारियो गोमेज के आखिरी मिनट में किए गोल के बल पर फ्रैंकफर्ट के साथ मुकाबला एक एक से बराबर कर दिया. बायर्न म्युनिख को इसके लिए पेनल्टी का इंतजार करना पड़ा. इस बराबरी के बाद अब म्युनिख तीसरे नंबर पर चल रहे हनोवर से बस एक अंक पीछे रह गया है. दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस लीग में जगह पाने के लिए कड़ा मुकाबला है. सेबास्टियन रोडे ने फ्रैंकफर्ट की तरफ से 54वें मिनट में गोल किया था.
चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी शाल्के को भी अपने घर में काइजरलाउटर्न के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी है. इस हार ने उनका भरोसा तोड़ा नहीं तो कमजोर जरूर किया होगा. अगले हफ्ते ही उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. काइजरलाउटर्न इस जीत के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गया है. वेर्डरब्रेमेन ने सैंट पाउली को 3-1 से हरा दिया जबकि हैम्बर्ग स्टुटगार्ड से शून्य के मुकाबले 3 गोल से हार गया.
रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन
संपादनः ईशा भाटिया