1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेवरकूजन ने डॉर्टमुंड का इंतजार लंबा किया

२३ अप्रैल २०११

दूसरे हाफ में अर्तुरो विडाल के किए गोल ने बायर लेवरकूजन को हॉफेनहाइम पर 2-1 से जीत दिला दी और टॉप टीम के लिए मुकाबले में एक बार फिर जान आ गई है.

https://p.dw.com/p/1131t
तस्वीर: dapd

दूसरे नंबर पर चल रहा लेवरकूजन शनिवार को हार गया होता तो शीर्ष पर चल रही बोरोसिया डॉर्टमुंड जीत का सेहरा आसानी से अपने सर बांध लेती, जिसने शनिवार को ही एक दूसरे मुकाबले में बोरोसिया मुएंशनग्लाडबाख को हरा दिया. लेकिन विडाल ने ऐसा नहीं होने दिया. डॉर्टमुंड को लीडर बनने के लिए अब कम से कम एक हफ्ते इंतजार करना होगा.

लेवरकूजन को अच्छी तरह पता था कि हार या बराबरी उनकी उम्मीदों को तोड़ देगी इसलिए वो शुरू से ही सुरक्षात्मक हो कर खेल रहे थे. गिल्फी थोर ने हॉफेनहाइम को 28वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन मिशाल काडिलेक ने 40वें मिनट में गोल बराबर कर दिया. इसके बाद विडाल ने अचानक हमला बोला और अपनी टीम को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही लेवरकूजन और डॉर्टमुंड के बीच अंक का फासला पांच अंको से कम हो गया है. 3 मुकाबले अभी बाकी हैं.

Asiatische Fußballstars Bundesliga 2011 Flash-Galerie
तस्वीर: AP

स्टुटगार्ड, काइजरलाउटर्न जीते

उधर बायर्न म्युनिख ने मारियो गोमेज के आखिरी मिनट में किए गोल के बल पर फ्रैंकफर्ट के साथ मुकाबला एक एक से बराबर कर दिया. बायर्न म्युनिख को इसके लिए पेनल्टी का इंतजार करना पड़ा. इस बराबरी के बाद अब म्युनिख तीसरे नंबर पर चल रहे हनोवर से बस एक अंक पीछे रह गया है. दोनों टीमों के बीच चैम्पियंस लीग में जगह पाने के लिए कड़ा मुकाबला है. सेबास्टियन रोडे ने फ्रैंकफर्ट की तरफ से 54वें मिनट में गोल किया था.

चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंच चुकी शाल्के को भी अपने घर में काइजरलाउटर्न के हाथों 1-0 से हार झेलनी पड़ी है. इस हार ने उनका भरोसा तोड़ा नहीं तो कमजोर जरूर किया होगा. अगले हफ्ते ही उन्हें मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ना है. काइजरलाउटर्न इस जीत के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गया है. वेर्डरब्रेमेन ने सैंट पाउली को 3-1 से हरा दिया जबकि हैम्बर्ग स्टुटगार्ड से शून्य के मुकाबले 3 गोल से हार गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें