"लोगों को खूब हंसाएगा आधा रॉबिनहुड"
२३ दिसम्बर २०१०पिछले कुछ समय से अक्षय कुमार की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं. ज्यादातर फिल्मों में वह गंभीर किरदारों में थे. अब वह तीस मार खां से कॉमेडियन के रूप में वापस आए हैं. अक्षय कहते हैं कि कॉमेडी में मिल रही सफलता ने उन्हें बतौर एक्टर कमजोर नहीं किया है. वह कहते हैं, "मुझे नहीं लगता कि मैंने प्रयोग करना कम किया है. बस मैं वही कर रहा हूं जो लोग चाहते हैं. लोग शुद्ध मनोरंजन चाहते हैं और वह कॉमेडी के जरिए ही हो सकता है."
वैसे खट्टा मीठा और एक्शन रीप्ले जैसी उनकी कॉमेडी फिल्में भी ज्यादा नहीं चलीं. लेकिन उन्हें भरोसा है कि तीस मार खां में उनका आधे रॉबिनहुड का रोल लोगों को खूब हंसाएगा. आधा इसलिए, क्योंकि वह बताते हैं कि यह रॉबिनहुड अमीरों से लूटता है पर गरीबों को नहीं देता.
अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए 43 साल के अक्षय बताते हैं, "फिल्म को बहुत ही अच्छी तरह बनाया गया है. मैं एक चालाक चोर बना हूं जो चलती ट्रेन से अकेला ही 10 हजार किलोग्राम सामान लूट सकता है."
यह फिल्म कोरियॉग्राफर से निर्देशक बनीं फराह खान ने बनाई है. हालांकि वह इसे सिर्फ कॉमेडी फिल्म नहीं कहतीं बल्कि पूर्ण फिल्म मानती हैं. और उन्हें इस बात की भी खुशी है कि इस बार क्रिसमस पर आमिर खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. वह कहती हैं, "आमिर खान तो मेरे सैंटा हैं. उनके इस क्रिसमस गिफ्ट से मैं बहुत खुश हूं. वह अपनी फिल्म धोबी घाट अगले साल 19 जनवरी को रिलीज करेंगे. यानी तीस मार खां के लिए मैदान साफ है."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए जमाल