वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे सहवाग
३० दिसम्बर २०१०दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई भारतीय टीम इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. दोनों टीमों के बीच 12 जनवरी से पांच वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जानी है, जिसमें कंधे की चोट के कारण सहवाग टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे. वह कई महीनों से अपनी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. सहवाग की जगह टीम में रोहित शर्मा को लिया जाएगा.
बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, "वीरेंद्र सहवाग को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज न खेलने को कहा गया है ताकि उनके कंधे को आराम मिल सके. उनकी जगह टीम में रोहित शर्मा को लिया जाएगा. वनडे सीरीज के लिए मुरली विजय भी टीम के 17वें खिलाड़ी के तौर पर दक्षिण अफ्रीका में ही ठहरेंगे." 32 वर्षीय सहवाग कंधे की चोट की वजह से इस साल मई में आईसीसी वर्ल्ड ट्वेंटी20 चैंपियनशिप भी नहीं खेल पाए.
भारत ने बुधवार को डरबन टेस्ट 87 रन से जीत कर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज एक एक से बराबर कर ली. तीसरा और निर्णायक मैच 2 जनवरी से केप टाउन में खेला जाएगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/ए कुमार
संपादन: महेश झा